कोतवाली में शौहर ने बीवी से कहा तलाक-तलाक-तलाक, तमाशबीन बनी रही पुलिस

कोतवाली में शौहर ने बीवी से कहा तलाक-तलाक-तलाक, तमाशबीन बनी रही पुलिस

बलरामपुर-बलरामपुर में थाने के भीतर एक शौहर ने अपनी बीबी को तीन तलाक दे दिया और पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही। तीन तलाक देने के बाद शौहर ने अपनी बीबी और तीन बच्चो से नाता तोड लिया है। बीबी न्याय के लिये दर-दर की ठोकरे खाने मजबूर है।

तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद भी यह सामाजिक बुराई थमने का नाम नही ले रही है। मामला कोतवाली उतरौला का है। सीतापुर के महमूदाबाद की रहने वाली रुमैशा खातून की शादी 12वर्ष पूर्व उतरौला के परवेज अहमद के साथ हुई थी। इस दम्पत्ति के तीन बच्चे भी है। रुमैशा खातून का आरोप है कि उसकी सास और पति अक्सर दहेज के लिये प्रताडित करते थे। पुलिस को दिये गये प्रार्थनापत्र में रुमैशा ने आरोप लगाया है कि उनके पति परवेज का किसी दूसरी औरत से शादी करना चाहते है। इसी मामले को लेकर दोनो पक्ष कोतवाली उतरौला पहुँचे जहाँ पुलिस के सामने परवेज ने रुमैशा को तीन तलाक कहकर तलाक दे दिया। तलाक के बाद परवेज अपनी पत्नी रुमैशा और तीन बच्चो से अलग रहने लगा है। रुमैशा खातून अब न्याय पाने के लिये पुलिस थाने से लेकर महिला आयोग तक की चक्कर लगा रही है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हो रही है।

पीडिता का आरोप है कि उसका पति रसूखदार है इसलिये पुलिस उसपर हाथ डालने के बजाय उसका संरक्षण कर रही है। रुमैशा ने थाने में कई बार प्रार्थापत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाई नही हुई। जिले के पुलिस कप्तान का इस मामले में बयान भी अजीब है। पुलिस कप्तान मामले को गम्भीरते से नही ले रहे बल्कि कह रहे है कि तलाक देने वाला तो कही भी तलाक दे सकता है चाहे वह पुलिस थाना हो या एसपी का आफिस। पुमैशा ने महिला आयोग के सामने पेश होकर भी न्याय की गुहार लगाई है। महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने उसे न्याय का भरोसा दिलाया है।

योगी सरकार महिलाओ के उत्पीडन को लेकर सख्त रुख अख्यार किये है लेकिन जब थाने के भीतर ही शौहर बीबी को तलाक देदे और पुलुस कार्यवाई करने के बजाय मूक दर्शक बनी रहे तो ऐसे में पीडिताओ को न्याय मिल पाना काफी मुश्किल होता है। जिले के एसपी साहब का तर्क सोने पर सुहागा साबित हो रहा है ऐसे में न्याय की उम्मीद कर पाना बहुत कठिन है।

रिपोर्ट- वैभव त्रिपाठी

Share this story