जिला महिला चिकित्सालय की ओपीडी नये भवन में शिफ्ट

जिला महिला चिकित्सालय की ओपीडी नये भवन में शिफ्ट

आगामी दिनों में शासन द्वारा राजधानी से ही इस भवन का होगा उद्घाटन


गोण्डा। वर्षो प्रतीक्षा के बाद शुक्रवार को जिला महिला चिकित्सालय की ओपीडी नये भवन में शिफट हो गयी।

क्या कहते हैं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अनंत प्रकाश मिश्र


जिला महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 अनन्त प्रकाश मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न एजेन्सियों द्वारा नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर उनके द्वारा संतुष्ट होने के बाद आज उसे अपने संरंक्षण में ले लिया गया, भवन को हैण्डओवर करते ही सबसे पहले बाह्य रोगी विभाग को नये भवन में शिफट कर दिया गया है।
शुक्रवार से ओपीडी ने वहां कार्य करना भी आरम्भ कर दिया।

पुराने बिल्डिंग में हो रही थी काफी समस्याएं


बतातें चलें कि दिन प्रतिदिन बढ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए पुराने भवन में चिकित्सालय का संचालन मुश्किल होता जा रहा था नये भवन के निर्माण से और नये भवन में नये संसाधनों की सुविधा से चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को काफी सहूलियतें भी रहेगीं।
श्री मिश्र ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार धीरे धीरे चिकित्सालय के सभी विभागों को नये भवन में स्थानांतरित कर दिया जायेगा, पुराने भवन में मात्र वार्डो का संचालन ही होगा। साथ ही उन्होनेंं यह भी बताया कि आगामी दिनों में शासन द्वारा राजधानी से ही इस भवन का उदघाटन भी कर दिया जायेगा।

Share this story