दिल्ली-NCR में बारिश व ओले गिरने के हैं आसार

दिल्ली-NCR में बारिश व ओले गिरने के हैं आसार

दिल्ली-NCR :इसके अलावा दिल्ली में ओले भी इन दोनों दिनों में पड़ सकते हैं। इसके बाद 25 जनवरी को भी बारिश की संभावना है।


डेस्क-दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण मॉनिटरिंग स्टेशन में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स शनिवार को 378 दर्ज हुआ। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रविवार को प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। वहीं, 21, 22 और 25 जनवरी को बारिश के भी आसार बन रहे हैं। साथ ही ओले पड़ने की बात भी कही जा रही है। इधर, दिल्‍ली में प्रदूषण का स्‍तर रविवार को खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। पीएम 2.5- 261 के स्‍तर पर है वहीं पीएम 10 का स्‍तर 262 पर है। कुहासे के कारण कई ट्रेनें लेट चल रही हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कुल नौ ट्रेन लेट है।


मौसम में हो सकता है परिवर्तन
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम में परिवर्तन आ सकता है। उत्तरी दिशा से नमी वाली हवा दिल्ली में दस्तक देगी। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से इस तरह की मौसम की परिस्थिति बनेगी, जिसके बाद दिल्ली में 21 और 22 जनवरी को बारिश हो सकती है। साथ ही तेज हवा भी चलेगी। इसके अलावा दिल्ली में ओले भी इन दोनों दिनों में पड़ सकते हैं। इसके बाद 25 जनवरी को भी बारिश की संभावना है।

दिल्ली में बढ़ सकता है प्रदूषण
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण मॉनिटरिंग स्टेशन में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स शनिवार को 378 दर्ज हुआ। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रविवार को प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। इसका कारण है कि रविवार को हवा की रफ्तार कम रहेगी। साथ ही स्मॉग छा सकता है। इसकी वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ने की आशंका है।


HealthTips: अगर आप भी Office में दिनभर बैठकर करते हैं काम तो इन बातों का रखे ध्यान

Share this story