Chandra Grahan 2019:ग्रहण के दौरान जाने गर्भवती महिलाएं को कौन सा काम नही करना चाहिए

Chandra Grahan 2019:ग्रहण के दौरान जाने गर्भवती महिलाएं को कौन सा काम नही करना चाहिए

Chandra Grahan 2019 :साल 2019 का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण सोमवार 21 जनवरी को पड़ेगा। भारतीय समयानुसार यह ग्रहण दिन में होगा इसलिए यहां दिखाई नहीं देगा, लेकिन इसका ज्योतिषीय असर जरूर रहेगा।

डेस्क-माना जाता है कि किसी भी ग्रहण असर सबसे ज्यादा गर्भवती महिलाओं पर होता है। क्योंकि ग्रहण के वक्त वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा काफी ज्यादा रहती है। ज्योतिषाचार्यों द्वारा ग्रहण काल के दौरान गर्भवती स्त्रियों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जाती है।

Chandra Grahan के दौरान ले भगवान का नाम

बाहर निकलना जरूरी हो तो गर्भ पर चंदन और तुलसी के पत्तों का लेप कर लें। इससे ग्रहण का प्रभाव गर्भ में पल रहे शिशु पर नहीं होगा। ग्रहण काल के दौरान यदि खाना जरूरी हो तो सिर्फ खानपान की उन्हीं वस्तुओं का उपयोग करें जिनमें सूतक लगने से पहले तुलसी पत्र या कुशा डला गया हो। गर्भवती महिलाएं ग्रहण के दौरान चाकू, छुरी, ब्लेड, कैंची जैसी काटने की किसी भी वस्तु का प्रयोग न करें। इससे गर्भ में पल रहे बच्चे के अंगों पर बुरा असर पड़ सकता है। इस दौरान सुई धागे का प्रयोग भी वर्जित है। ग्रहण काल के दौरान भगवान का नाम लेने के अलावा कोई दूसरा काम न करें।

21 जनवरी को लगेगा 2019 का पहला चंद्र ग्रहण,ग्रहण के दौरान ना करें ये काम

ग्रहण काल में रखें ये सावधानियां -

  • ग्रहणकाल में प्रकृति में कई तरह की अशुद्ध और हानिकारक किरणों का प्रभाव रहता है। इसलिए कई ऐसे कार्य हैं जिन्हें ग्रहण काल के दौरान नहीं किया जाता है।
  • ग्रहणकाल में अन्न, जल ग्रहण नहीं करना चाहिए।
  • ग्रहणकाल में स्नान न करें। ग्रहण समाप्ति के बाद स्नान करें।
  • ग्रहण को खुली आंखों से न देखें। हालांकि चंद्र ग्रहण देखने से आंखों पर कोई बुरा असर नहीं होता।
  • ग्रहणकाल के दौरान गुरु प्रदत्त मंत्र का जाप करते रहना चाहिए।

Mutual Fund में नाबालिग के नाम पर कैसे करे निवेश कर छूट

Share this story