अगर आप भी चाहते है Tax में छूट तो , अपनाएं ये तरीके

अगर आप भी चाहते है Tax में छूट तो , अपनाएं ये तरीके

अगर आपने खुद या परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ले रखा है तो धारा 80डी के तहत 25 हजार रुपये की छूट पाई जा सकती है।

डेस्क-Financial Year के आखिरी महीनों के आते ही सभी Income Tax बचाने के लिए नए Investment की जुगत में लग जाते हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि नए निवेश को लेकर जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।

HealthTips :सूखे नारियल का सेवन करने से होते हैं ये फायदे

अगर आप सिर्फ टैक्स बचाने की आपाधापी में कोई भी योजना चुनते हैं इससे आपकी गाढ़ी कमाई फंस सकती है। ऐसे में सबसे पहले आकलन करें कि आप कितनी बचत आप कुल आय में कर सकते हैं। आप कितनी अवधि तक निवेश चाहते हैं और लक्ष्य क्या है। अंत में यह तय करें कि सुरक्षित निवेश के तहत परंपरागत स्कीम या बाजार में जोखिम से जुड़ी योजना में निवेश चाहते हैं।

Health Insurance के जाने क्या है फायदा


Share this story