पश्चिम बंगाल: अमित शाह ने कहा हम चाहते हैं भ्रष्टाचार हटे वो चाहते हैं मोदी हटे

पश्चिम बंगाल: अमित शाह ने कहा हम चाहते हैं भ्रष्टाचार हटे वो चाहते हैं मोदी हटे

पश्चिम बंगाल- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल में जनसभा को संबोधित कर रहे है अमित शाह ने कहा जिस बंगाल में संगीत की गूंज सुनाई पड़ती थी, उसी बंगाल में आज बम के धमाकों की गूंज सुनाई देती है ममता दीदी अगर हमें रथ यात्रा नहीं निकालने देंगी तो हम रैली करेंगे और अगर रैली भी नहीं करने देंगी तो हम पैदल घर-घर जाएंगे |

सभी प्रकार के निर्माण कार्य के लिए, बंगाल के लोगों को सिंडिकेट टैक्स देना पड़ता है। हर कोई जानता है कि यह बीमार पैसा कहां जाता है पूरे प्रशासन का राजनीतिकरण कर दिया गया है। मेरे हेलीकॉप्टर के उतरने की अनुमति नहीं दी गई थी जिस गठबंधन की रैली में भारत माता की जय का जयकारा ना लगता हो, वन्दे मातरम् के नारे नहीं लगते हो, वो देश का क्या भला करेंगे |

गठबंधन से जुड़े लोग सिर्फ मोदी को हटाना चाहते हैं।

हम चाहते हैं गरीबी हटे, वो चाहते हैं मोदी हटे

हम चाहते हैं भ्रष्टाचार हटे वो चाहते हैं मोदी हटे

हम चाहते हैं देश से रोग और बीमारी हट जाएं वो चाहते हैं मोदी हट जाये

इसे पहले अमित शाह ने कहा था 2019 का चुनाव भारत का भविष्य निर्धारित करने वाला चुनाव तो है ही लेकिन उसके साथ बंगाल के लिए भी यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है |

2019 का चुनाव तय करेगा कि क्या टीएमसी सरकार जो भाजपा के सभी आयोजनों के लिए बाधा पैदा करती है, वह रहेगी या नहीं,2019 का चुनाव तय करने वाला है कि बंगाल में हत्याएं करवाने वाली, लोकतंत्र का गला घोटने वाली, भ्रष्टाचार करने और घुसपैठ करने वाली तृणमूल सरकार बंगाल में रहेगी या जाएगी।

2019 का चुनाव बंगाल में एक बार फिर लोकतंत्र प्रस्थापित करने वाला चुनाव है कम्युनिस्टों को हटाकर बंगाल की जनता ने तृणमूल को शासन दिया था लेकिन आज के हालात देखकर बंगाल की जनता मज़बूरी में बोल रही है कि तृणमूल से अच्छे कम्युनिस्ट ही थे |

भारतीय जनता पार्टी की रथ यात्रा रोकने से बंगाल की जनता के दिलों में जो कमल खिला है वो खत्म नहीं होगा - ममता दीदी, बंगाल की जनता ने 2019 में मोदी जी को फिरसे प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है मोदी सरकार ने बंगाल के विकास के लिए यूपीए सरकार द्वारा दिया गया 2.5 गुना पैसा दिया मैं आपको आश्वासन दे रहा हूं, बीजेपी को लाओ और हम किसी भी घुसपैठियों को बंगाल में प्रवेश नहीं करने देंगे। लेकिन ये लोग घुसपैठियों से प्यार करते हैं, यही कारण है कि जब हम एनआरसी के बारे में बात करते हैं तो वे हमारे खिलाफ जाते हैं |

Share this story