बंगाल दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तबीयत ख़राब होने पर दिल्ली लौटे

बंगाल दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तबीयत ख़राब होने पर दिल्ली लौटे

डेस्क-बीजेपी (BJP)अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) अपनी खराब सेहत के कारण मंगलवार की शाम को पश्चिम बंगाल का दौरा बीच में ही छोड़ नई दिल्ली लौट गए |

अमित शाह (Amit Shah) दो दिवसीय दौरे पर थे अमित शाह (Amit Shah) झारग्राम में होने वाली रैली में शामिल नहीं होंगे | बीजेपी (BJP) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कल कहा कि अमित शाह बहुत बीमार हैं. उन्हें तेज बुखार है, लेकिन फिर भी उन्होंने एक रैली में हिस्सा लिया. स्वाइन फ्लू (Swine flu) की चपेट में आने के बाद अस्पताल में उनका इलाज हुआ था और कुछ दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी |

उनके डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि वे खराब सेहत के कारण किसी रैली में हिस्सा नहीं लें. उन्होंने कहा, यदि उनकी तबीयत ठीक रहती है तो वह झारग्राम में रैली को संबोधित करेंगे. प्रदेश बीजेपी (BJP) अध्यक्ष ने कहा कि अमित शाह (Amit Shah) ने उन्हें यह सुनिश्चित करने को कहा है कि अन्य निर्धारित रैलियां समय पर हों. इससे पहले, अमित शाह (Amit Shah) ने मालदा में रैली को संबोधित कर चुनाव अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित होने के बाद सभी बंगाली शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी |

Share this story