यहां थाना चलाती मेनका, देती है पुलिस को आदेश

यहां थाना चलाती मेनका, देती है पुलिस को आदेश

परिवार को जानमाल का खतरा, मीडिया के माध्यम से मांग रही इंसाफ, मेनका और जिला प्रशासन पर लगाए संगीन आरोप


पीलीभीत। सांसद व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी अपना रसूख दिखाने में कभी पीछे नहीं रहती। इस बार तो उन्होंने अपना रसूख दिखाते हुए एक ही परिवार के दो लोगो पर गैंगस्टर लगाने की बात कह दी। लेकिन इस बीच किसी ने यह वीडियो बना लिया जो अब वायरल होने के बाद चर्चाओं में है। वहीं पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से अपना पक्ष रखा है और बताया कि उन्हे सांसद और जिला प्रशासन दोनों से ही खतरा है।


यह है पूरा मामला


केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी अभी हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के दौरे पर आई हुई थी। इस बीच कुछ लोगों ने पार्टी बंदी के चलते केंद्रीय मंत्री से शिकायत करी कि पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर के रहने वाले समरवीर सिंह व गौरव सिंह ने किसानों के साथ दो करोड़ रूपये का गबन कर लिया है और वो जेल में है। अपने विरोधी का यह कृत सुनने के बाद मेनका का पारा हाई हो गया और उन्होंने कोतवाल पूरनपुर को ही फोन पर आदेश दे दिए कि यह लोग जेल से बाहर ना निकल पाये इनपर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करों। कोतवाल पूरनपुर मो0 कासिम ने भी दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर दी। जिसके बाद पीड़ित परिवार अब न्याय की गुहार लगा रहा है। लेकिन पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री का हस्तक्षेप होने की वजह से पुलिस और प्रशासन दोनो ही मदद करने से कन्नी काट रहे है।


पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार


पीड़ित शालिनी सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके ताऊ समरवीर सिंह व भाई गौरव सिंह दोनो ही बिलकुल निर्दोष है। पुलिस ने केंद्रीय मंत्री व प्रशासन के दबाव में उनके खिलाफ मुकदमा लिखकर पहले तो उन्हें जेल भिजवा दिया और उसके बाद जब उनकी ज़मानत हो गई तो उनपर मंत्री के दबाव में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर दी है। शालिनी ने अब मीडिया के माध्यम से सहयोग मांगा है कि उनकी मदद हो। उनका भाई जोकि फालिज़ से पीड़ित है और उसका सीधा भाग काम नहीं करता उसपर हत्या का आरोप लगाते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। पीड़ित परिवार का अब मीडिया का ही सहारा है।



Share this story