Reliance Retail ने 95वें स्थानों की छलांग लगा दुनिया की पहली 100 रिटेल कंपनियों में जगह बनाई

Reliance Retail ने 95वें स्थानों की छलांग लगा दुनिया की पहली 100 रिटेल कंपनियों में जगह बनाई

17 जनवरी को घोषित तीसरी तिमाही के नतीजों के मुताबिक 6,400 से अधिक शहरों में Reliance Retail के 9,907 स्टोर खुल चुके हैं।

डेस्क-मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) 95वे स्थानों की लंबी छलांग लगा कर विश्व की शीर्ष 250 रिटेल फर्मों में 94वें स्थान पर पहुंच गई है। इस लिस्ट (List) में जगह बनाने वाली यह अकेली भारतीय कंपनी है। डेलॉयट ने मंगलवार को Global Powers of Retailing 2019 की सालाना लिस्ट जारी की।

दुनिया की शीर्ष 250 रिटेल फर्मों की डेलॉयट वैश्विक रिटेल रैंकिंग (Deloitte Global Retail Rankings) में रिलायंस ने पिछले साल पहली बार जगह बनाई थी। इस साल की रैंकिंग में रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने जबर्दस्त सुधार दर्ज कराया है और इसकी वजह रेवेन्यू के मामले में कंपनी का शानदार प्रर्दशन रहा है।

Reliance Retail के 9,907 स्टोर खुल चुके

(Reliance Retail) ने डेलॉयट की टॉप फास्टेस्ट ग्रोईंग रिटेल कंपनियों की लिस्ट में भी 6ठां स्थान हासिल किया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का 2012 से 2017 के बीच सालाना कंपाउंड ग्रोथ रेट 44.8% रहा। 17 जनवरी को घोषित तीसरी तिमाही के नतीजों के मुताबिक 6,400 से अधिक शहरों में रिलायंस रिटेल के 9,907 स्टोर खुल चुके हैं। जिनका कुल एरिया 20.6 मिलियन स्वेयर फुट है।

डेलॉयट ने एक बयान में कहा, '' अमेज़न (Amazon)और रिलायंस (Reliance) ने असाधारण रिटेल (Retail)ग्रोथ के दम पर क्रमशः 2 और 95 स्पॉट चढ़कर बेहतरीन प्रदर्शन किया है, अमेज़न ने 25.3% की रिटेल ग्रोथ दिखाई, जबकि रिलायंस ने वित्त वर्ष 17-18 में अपने रिटेल रेवेन्यू को दोगुना कर दिया”।

भारत की सबसे बड़ी रिटेल चेन

डेलॉयट की लिस्ट (List) में यूरोप की कंपनियां छाई हुई हैं। सबसे ज्यादा यूरिपियन रिटेल ( Euripian Retail)कंपनियों को लिस्ट में जगह मिली है। डेलॉयट ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट के लिए वित्तीय वर्ष 2017 के लिए रिटेल राजस्व के आधार पर 250 कंपनियों की रैकिंग की है। भारतीय कंपनियों के मामले में, डेलॉइट ने मार्च 2018 को समाप्त वित्तिय वर्ष को आधार माना है।

Reliance Retail भारत की सबसे बड़ी रिटेल चेन है, जो राजस्व और स्टोर की संख्या के मामले में अव्वल है। यह विभिन्न रिटेल (Retail) ब्रांडों जैसे कि रिलायंस डिजिटल, (Reliance digital) रिलायंस स्मार्ट (Reliance Smart) और रिलायंस ट्रेंड्स (Reliance trends) के तहत किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स और परिधान सहित कई अन्य सामान बेचती है। कंपनी के खुदरा व्यापार में जियो के सेल्स पॉइंट और रिलायंस के पेट्रोल पंप भी शामिल हैं।


Share this story