नेताजी सुभाषचंद्र बोस Indian National Army के इस गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगे ये सौ साल के तीन जवान

नेताजी सुभाषचंद्र बोस Indian National Army के इस गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगे ये सौ साल के तीन जवान

डेस्क-आजादी के 70 साल बाद नेताजी सुभाषचंद्र बोस की Indian National Army (INA) के चार सदस्य इस बार गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर होने वाली परेड में मार्च करेंगे।

परेड के डिप्टी कमांडर मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने बताया, 'ऐसा पहली बार होगा जब INA के जवान गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे।परेड में भाग लेने वाले चारों सैनिकों की आयु 97 से सौ वर्ष के बीच है। भागमल इनमें सबसे वरिष्ठ सैनिक हैं। मनेसर हरियाणा के रहने वाले भागमल की आयु सौ साल है। ये INA से 1942 में INA से जु़ड़े थे और लड़ाई में भाग लिया था।

तीन सदस्यों में पंचकुला निवासी 98 वर्षीय लालती राम, हरियाणा नारनौल के 97 वर्षीय हीरा सिंह औक चंडीगढ़ निवासी परमानंद निवासी शामिल हैं। यह पूछने पर कि परेड में आईएनए के मात्र चार सैनिक ही क्यों भाग ले रहे हैं, पुनिया ने कहा अभी तक जीवित आईएनए के सैनिकों को ढूंढ़ना काफी कठिन था। बता दें कि इंडियन नेशनल आर्मी का गठन 1942 में रास बिहारी बोस ने किया था। नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नेतृत्व में आईएनए ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ाई में भाग लिया था।

Share this story