महिला दरोगा पर मुकदमा होने के बाद माने उपद्रवी वकील

महिला दरोगा पर मुकदमा होने के बाद माने उपद्रवी वकील

बाराबंकी-बाराबंकी में आज वकील और पुलिस के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला । इस संघर्ष में जहाँ वकीलों का उपद्रव चर्चा में रहा तो वहीं वकीलों पर पुलिस का बल प्रयोग भी खासा चर्चित रहा । यह वकील एक महिला दरोगा के विरुद्ध मुकदमा लिखे जाने की माँग कर रहे थे और इसी माँग के लिए सैकड़ों की संख्या में वकील सड़कों पर आ गए और लम्बा जाम लगा दिया । माँगे मानने में जब देरी होने लगी तो यह वकील उपद्रव पर उतर आए ।

वकीलों का निशाना मीडिया कर्मियों के साथ आम जनता भी बनी । जिसे देखकर वकीलों को तितर - बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा । पुलिस के मुकदमा लिखे जाने के आस्वासन के बाद वकील माने और अपना प्रदर्शन खत्म किया ।


बाराबंकी में आज वकील सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे , इस दौरान उन्हीने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की । दरअसल यह वकील कल रात हुई एक वकील पर पुलिसिया कार्यवाई से नाराज थे और इस कार्यवाई में शामिल एक महिला दरोगा शिखा सिंह के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने की माँग कर रहे थे । वकीलों अपने प्रदर्शन में बाराबंकी - लखनऊ मार्ग को जाम कर दिया , जिससे वाहनों का लम्बा जाम लग गया । अपनी माँगे मानने में हो रही देरी के कारण वकीलों का प्रदर्शन उग्र हो गया जिसका शिकार कुछ मीडिया कर्मियों के साथ - साथ सड़क से गुजर रही आम जनता भी बनी । वकीलों का उपद्रव देखकर पुलिस ने वकीलों का जमावड़ा हटाने के लिए लाठीचार्ज भी किया । जिससे वकील और नाराज हो गए । इस दौरान वकीलों को मनाने की बहुत कोशिश की गई मगर वकील अपनी मांगों पर अड़े रहे । महिला दरोगा के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने के आस्वासन के बाद ही वकीओं का गुस्सा शांत हुआ ।


इस मुद्दे पर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डाक्टर सतीश कुमार ने बताया कि बीती रात एक वकील पर हुई कार्यवाई से वकील नाराज थे और उग्र प्रदर्शन कर रहे थे । वकीलों को तितर - बितर करने के लिए पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा । वकील जिस महिला दरोगा के खिलाफ मुकदमे की माँग कर रहे थे उसके खिलाफ मुकदमा लिख दिया गया है । बाराबंकी के जिलाधिकारी को इस उपद्रव की मजिस्ट्रेटी जाँच के लिए लिखा गया है । अब इस जाँच में उपद्रव करने वालों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ विधिक कार्यवाई की जाएगी ।



रिपोर्टर, सैफ मुख्तार

Share this story