LIC की नई जबरदस्त पॉलिसी जाने क्या हैं, LIC का नया प्लान

LIC की नई जबरदस्त पॉलिसी जाने क्या हैं, LIC का नया प्लान

LIC ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास पॉलिसी लेकर आया है, जिसका नाम है ''जीवन उमंग''|

डेस्क-LIC ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास पॉलिसी लेकर आया है, जिसका नाम है ''जीवन उमंग'' इस की खासियत ये है कि इस पॉलिसी का लाभ 3 महीने के बच्चे से लेकर 55 साल तक आयु के लोग उठा सकते हैं और पॉलिसी होल्डर के निधन होने के बाद उसके परिजनों को एकमुश्त राशि दी जाएगी. बगैर मार्केट रिस्क के जीवन उमंग प्लान 100 साल की उम्र तक कवर देती है|

जीवन बीमा करवाना अपने और परिवार के भविष्य को आर्थिक तौर पर सुरक्षित करने का सबसे अच्छा तरीका है. लाइफ इंश्योरेंस हमारी जिंदगी की फाइनेंसियल रिस्क को कम करता है. जब भी हम इंश्योरेंस प्लान लेने की बात सोचते हैं तो विश्वसनीय लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, LIC का नाम जेहन में आता है|

Vodafone ने किया अपने प्लान में बदलाव, अब मिलेगा ज्यादा Data Offers


इन विकल्पों के साथ उपलब्ध LIC का नया प्लान

15, 20, 25, 30 सालों के विकल्पों के साथ उपलब्ध होने वाली इस पॉलिसी के लिए प्रीमियम राशि 25,000 हजार या उसके गुणांकों में होगी. योजना में प्रीमियम के खत्म होने से लेकर 99 साल की उम्र तक सालाना लाभ और पॉलिसी की मैच्योरिटी या पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी होल्डर की मृत्यु की स्थिति में नॉमिनी को एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त अगर पॉलिसीधारक पॉलिसी से संतुष्ट नहीं हैं तो आप पॉलिसी कैंसिल भी कर सकते हैं. कैंसिल करने के बाद आपको शुल्क काटकर शेष राशि वापस कर दी जाएगी|

प्रतिमाह 1,302 रुपये निवेश करें और 62.95 लाख पाएं

  • जीवन उमंग पॉलिसी के तहत अगर आप एक महीने में 1,302 रुपये प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो आपका सालाना निवेश 15,298 रुपये होगा|
  • अगर अपने 30 साल के लिए पॉलिसी ली है तो इन 30 सालों में आपका कुल निवेश 4,58,940 (15,298 को 30 से गुणा करने पर) रुपये का हो जाएगा|
  • 31वें साल से आपको सालाना 40,000 रुपये का रिटर्न मिलेगा, अगर इस हिसाब से हम 100 साल तक की उम्र के रिटर्न की गणना करें तो यह 28 लाख रुपये हो जाएगा|
  • इस पॉलिसी से आपको कुल फायदा 23,41,060 रुपये का होगा|
  • इसके साथ ही ये पॉलिसी आपको 100 साल का कवर देती है इसलिए अगर पॉलिसी से बीमित व्यक्ति की उम्र 101 साल हो जाएगी तो उसे अलग से 62.95 लाख रुपए मिलेंगे|

HealthTips :विटामिन और आयरन की कमी को दूर करता है हरा चना

Share this story