Jio ने JioPhone के लिए लंबी समयावधि वाले Tariff Plan किया है पेश

Jio ने JioPhone के लिए लंबी समयावधि वाले Tariff Plan किया है पेश

Facebook, WhatsApp, YouTube जैसे सोशल मीडिया ऐप जब से Jio Phone पर आए हैं तब से लंबी अवधि के प्लान की जरूरत महसूस की जा रही थी।

डेस्क- Reliance Jio ने जियोफोन उपभोक्ताओं के लिए लंबी अवधी के टैरिफ प्लान पेश किए हैं। जियोफोन मानसून हंगामा ऑफर के तहत लाए गए 6 महीने और 3 महीने के प्लानस् के लिए उभोक्ताओं को 594 रु और 297 रु का भुगतान करना होगा। Jio Phone उपभोक्ताओं के लिए अभी तक कोई भी लंबी अवधी का प्लान उपलब्ध नही था।

जियोफोन ग्राहकों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए 594 रु के प्लान की वैलिडिटी 168 दिनों की होगी। यह अनलिमिटेड डाटा प्लान है, जिसमें ग्राहक को प्रतिदिन आधा जीबी हाई स्पीड 4जी डाटा मिलेगा। इसके बाद भी ग्राहक का डाटा तो चलता रहेगा पर स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी।

ये है Jio का Plan

  • 297 रु वाला प्लान भी 594 रु के प्लान जैसा ही है।
  • फर्क सिर्फ इतना है कि 297 रु के Plan की validity 84 दिनों की होगी।
  • दोनों ही प्लानों में ग्राहक को फ्री वॉयस कॉलिंग, फ्री एसटीडी, प्रतिमाह 300 एसएमएस और जियो के सभी ऐप फ्री उपलब्ध होंगे।
  • फेसबुक, व्हाट्सअप, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया ऐप जब से जियोफोन पर आए हैं तब से लंबी अवधि के प्लान की जरूरत महसूस की जा रही थी।
  • इसी को ध्यान रखते हुए कंपनी लंबी अवधी के नए प्लान लाई है। कंपनी ने जियोफोन के लिए पुराने मासिक प्लान में कोई बदलाव नही किया है।

Jio को चुनौती देने के लिए Vodafone Idea ने निकला ये ऑफर

Share this story