हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर CBI का छापा

हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर CBI का छापा

CBI ने शुक्रवार सुबह हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक के घर पर छापा मारा है। सीबीअाइ ने दिल्‍ली-एनसीआर में हुड्डा से जुड़े 30 ठिकानों पर भी मारे छापे|

डेस्क- पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर शुक्रवार सुबह CBI ने छापा मारा। CBI की टीम ने उनके शहर के डी-पार्क स्थित घर पर छापा मारा और जांच में जुट गई। घर में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद हैं। घर के अंदर न तो किसी जाने दिया जा रहा है और न ही किसी को बाहर निकलने दिया जा रहा है।

छापे की इस कार्रवाई से शहर मेे सनसनी फैल गई। इसके अलावा दिल्‍ली व एनसीआर में 30 अन्‍य ठिकानों पर भी एक साथ छापे मारे जा रहे हैं। छापे की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस के कई वरिष्‍ठ नेता आैर काफी संख्‍या में कार्यकर्ता हुड्डा के घर के बाहर पहुंच गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं।

जींद उपचुनाव के कारण हुई सीबीआइ की कार्रवाई

वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और विधानसभा अध्‍यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा है कि यह कार्रवाई जींद के उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया है। भाजपा किसी भी तरीके से जींद का उपचुनाव जीतना चाहती है और इसी कारण ये कार्रवाई की गई है। जींद में आज भूपेद्र सिंह हुड्डा की रैली है और यह कार्रवाई हुड्डा को इस रैली में रोकने के लिए ही की गई है। हुड्डा के खिलाफ कार्रवाई राजनीतिक द्वेष की भावना से की गई है। हुड्डा के अावास पर पूर्व मंत्री गीता भुक्‍कल आैर विधायक करण सिंह दलाल भी पहुंचे हैं।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर सीबीआइ छापे पर प्रतिक्रिया देत कुलदीप शर्मा।

दीपेंद्र हुड्डा बोले, जीेंद रैली में जाने से रोकने के लिए सीबीआइ से छापा डलवाया गया

बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जींद में उपचुनाव के दौरान आज वहां रैली को संबो‍धित करने थी, लेकिन सीबीआइ की कार्यवाही के कारण उनका जाना मुश्किल लग रहा है। इसी बी उनके सांसद पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा अपने रोहतक आवास से जींद रैली के लिए निकले। उन्होंने भाजपा सरकार पर राजनीतिक साजिश के तहत सीबीआइ छापे डलवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सीबीआइ चार साल से छापेमारी कर रही है लेकिन उनको कुछ नहीं मिला है। सीबीआइ ने हुड्डा को जींद रैली में जाने से रोकने के लिए यह छापा मारा है।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पक्ष में नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की। रोहतक। सांसद दीपेंद्र हुड्डा आवास से बाहर निकल कर जींद रैली के लिए रवाना हुए। दीपेंद्र ने कहा, भाजपा ने यह द्वेष पूर्ण कार्रवाई की है। यह भूपेंद्र हुड्डा को जींद के लिए रोकने की साजिश है। मैं जींद रैली में हुड्डा का संदश पहुंचाऊंगा। भाजपा कितना ही जोर लगा ले हम न तो डरने वाले हैं और न ही चुप होने वाले। हम ऐसे ही उठाते आवाज रहेंगे।

  1. छापे की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता रघुबीर सिंह कादियान।
  2. बेरी से विधायक रघुवीर सिंह का कादियान सहित कई वरिष्‍ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर के बाहर पहुंचे हैं।
  3. काफी संख्‍या में शहर के लोग हुड्डा के घर के बाहर मौजूद हैं और सीबाआइ की कार्रवाइ के बारे में पता लगाने की काेशिश कर रहे हैं।
  4. छापे की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता रघुबीर सिंह कादियान।
  5. बेरी से विधायक रघुवीर सिंह का कादियान सहित कई वरिष्‍ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर के बाहर पहुंचे हैं।
  6. काफी संख्‍या में शहर के लोग हुड्डा के घर के बाहर मौजूद हैं और सीबाआइ की कार्रवाइ के बारे में पता लगाने की काेशिश कर रहे हैं।
    छापे की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता रघुबीर सिंह कादियान।
  7. हुड्डा के मकान में ताले खुलवाने क‍े लिए बुलाए गए कारीगर।
  8. सीबीआइ ने ताले खुलवाने के लिए दो कारीगर बुलाए, करीब 10 अलमारियों को खुलवाया
  9. इसी बीच हुड्डा के अंदर कोई ताला खुलवाने के लिए एक कारीगर को ले जाया जा रहा है।
  10. हुड्डा के मकान में सीबीआइ ने ताले न खुलने पर कारीगर को बुलाया। वहां ताला खोलने वाले दो कारीगरों को बुलया।
  11. कारीगर कुलदीप और दारा सिंह को मकान के अंदर ले जाया गया। दोनों ने मकान से बाहर अाने के बाद बताया कि सीबीआइ टीम ने उनसे करीब 10 अलमारियों के ताले खुलवाए।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

हु्ड्डा के घर के बाहर प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर सीबीआइ द्वारा छापे मिलने के बाद काफी संख्‍या में कांग्रेस और हुड्डा समर्थक जमा हो गए। उन्‍होंने घर के बाहर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। वहां पहुंचे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह कार्रवाई भाजपा सरकार के इशारे पर राजनीति बदले के लिए की गई है। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार विरोधी नारेबाजी की और इस कार्रवाई को साजिश बताया।

सीबीआइ ने इससे पहले 2016 में गुड़गांव के भूमि सौदों पर जस्टिस एसएन ढींगरा आयोग द्वारा रिपोर्ट सौंपने के दो दिन बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर सीबीआइ ने छापा मारा था। सीबीआइ ने यह छापेमारी मानेसर के जमीन घोटाले और पंचकूला भूमि आबंटन मामले में मारा गया था। सीबीआइ ने हुड्डा के घर समेत करीब 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Share this story