Film Review Manikarnika : जाने रानी लक्ष्मीबाई पर बनी Manikarnika की ऐतिहासिक फिल्म को मिले इतने स्टार्स

Film Review Manikarnika : जाने रानी लक्ष्मीबाई पर बनी Manikarnika की ऐतिहासिक फिल्म को मिले इतने स्टार्स

कंगना रनौत की फिल्म Manikarnika ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार Kangna Ranaut ने निभाया है।

डेस्क-Manikarnika : द क्वीन ऑफ झांसी एक ऐतिहासिक फिल्म है जिसे बनाने में Kangna Ranaut सफल रही हैं। रानी लक्ष्मीबाई के साहस और बलिदान की कहानी को बखूबी बड़े परदे पर दर्शीती फिल्म मणिकर्णिका एक भव्य और शानदार फिल्म है।

इसका कैनवास ग्रैंड है। बतौर अभिनेत्री और निर्देशक कंगना इस फिल्म को लेकर सफल नजर आती हैं। खास बात यह है कि, वे बेहतरीन विजुअल्स क्रिएट करने में भी सफल रही हैं और बड़े परदे पर फिल्म को देखकर दर्शक के अंदर देशभक्ति का जज्बा पैदा होता है। लेकिन कुछ चीजें हैं जो फिल्म में खटकती हैं। जैसे कि रानी लक्ष्मीबाई की गौरव गाथा वाली कविता 'खूब लड़ी मर्दानी, वो तो झांसी वाली रानी थी' जो हम सभी ने पढ़ी है, सिर्फ इसके इर्द-गिर्द फिल्म की रूपरेख नजर आती है। फिल्म बस यही तक सीमित है। इसे और ज्यादा इनफॉर्मेंटिव नहीं बनाया गया है।

स्टार कास्ट: कंगना रनौत, अतुल कुलकर्णी, अंकिता लोखंडे, डैनी डेंगजोंग्पा, जिस्सू सेनगुप्ता अन्य

निर्देशक: राधा कृष्ण, जगरलामुडी, कंगना रनौत

निर्माता : कमल जैन और निशांत पिट्टी

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के वॉइस ओवर के साथ फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है। रानी लक्ष्मीबाई के साहस और बलिदान को दर्शाती फिल्म मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मीबाई की शौर्यगाथा को बड़े परदे पर बखूबी दिखाया गया है। फिल्म के विजुअल्स को लेकर सराहनीय काम किया गया है जो साफ तौर पर नजर आता है। भव्यता के साथ फिल्माई गई इस फिल्म में बस रिसर्च की कमी नजर आती है। जो रानी लक्ष्मीबाई के बारे में पता है उसे फिल्मी परदे पर भव्यता के साथ उतारा गया है। तो लगता है कि थोड़ी और रिसर्च के साथ इन्फॉर्मेंशन जुटाई जा सकती थी। अगर ऐसा किया जाता तो फिल्म और अच्छी बनती। अगर बात करें स्क्रीनप्ले की तो इस पर ज्यादा काम किया जाना चाहिए था। खैर कंगना की यह बतौर निर्देशक पहली फिल्म है और वे इस प्रयास में सफल नजर आती हैं।

क्या आपने पी है कभी Blue Tea जाने क्या हैं ब्लू टी पीने के फायदे

Share this story