एक्वा लाइन का उद्घाटन करने नोएडा पहुंचे CM योगी

एक्वा लाइन का उद्घाटन करने नोएडा पहुंचे CM योगी

एक्वा लाइन का उद्घाटन तो UP CM योगी आदित्यनाथ 25 जनवरी को ही कर देंगे, लेकिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो के बीच लोग सफर 26 जनवरी की सुबह 10 बजे से कर पाएंगे।

डेस्क-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन से नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) की एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन थोड़ी देर बाद करेंगे।

तय कार्यक्रम के तहत सीएम योगी शुक्रवार सुबह 11 बजे के आसपास नोएडा के सेक्टर-85 में बने हेलीपैड पर पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, राज्यमंत्री सुरेश राणा और कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी मौजूद थे। यहां पर केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, धीरेंद्र ठाकुर और तेजपाल नागर के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया
हेलीपैड पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद सीएम एक निजी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे हैं, यहां से निकलने के बाद सेक्टर-137 पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा (एक्वा लाइन) का उद्घाटन करेंगे।

वहीं, उद्घाटन के बाद 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर मुसाफिर एक्वा लाइन में सफर का आनंद ले सकेंगे। इस मेट्रो रूट के शुरू होने के साथ नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच की दूरी सिमट जाएगी। इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण की 1449.61 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी किया जाएगा। प्राधिकरण, एनएमआरसी व प्रशासनिक अमले ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी पूरी कर ली है।

  • मेट्रो संचालन के बाद यह एनसीआर का सबसे लंबा ट्रैक बन जाएगा। 29.707 किलोमीटर लंबे रूट पर कुल 21 मेट्रो स्टेशन है।
  • 17 मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। शुरुआत के एक साल इसका संचालन डीएमआरसी द्वारा किया जाएगा।
  • पहले दिन सुबह 10.30 से शाम पांच बजे तक मेट्रो चलेगी। इसके बाद अगले दिन रविवार को सुबह 8 से रात 10 बजे तक चलेगी।
  • शेष दिन सुबह 6 से रात 10 बजे तक मेट्रो का संचालन किया जाएगा। वहीं पार्किंग सुबह छह से रात 12 बजे तक होगी। पहले चरण में यहां 12 मेट्रो चलाई जाएंगी।
  • इस लाइन पर प्रत्येक 15-15 मिनट पर मेट्रो सेवा मिलती रहेगी।
  • वर्तमान में सेक्टर-51 की डीएमआरसी के सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन से कनेक्टिविटी नहीं होने से मुसाफिरों को थोड़ी निराशा जरूर होगी लेकिन मार्च तक ब्लू व एक्वा लाइन को एक कॉरिडोर के जरिये जोड़ दिया जाएगा।

क्या आपने पी है कभी Blue Tea जाने क्या हैं ब्लू टी पीने के फायदे

VastuTips: अगर आप भी चाहते हैं बेशुमार दौलत तो इन 10 मन्त्रों का करे जाप

Share this story