Airtel कंपनी ने अपने ग्राहकों को दे दिया ये Offers

Airtel कंपनी ने अपने ग्राहकों को दे दिया ये Offers

इसके अलावा Airte के ₹35 वाले Rechargeमें ग्राहकों को ₹26 का टॉक टाइम दिया जा रहा है|

डेस्क-पिछले कुछ दिनों से टेलीकॉम जगत में जबरदस्त खलबली मची हुई है| सभी कंपनियों ने ग्राहकों इनकमिंग सुविधा को चलाए रखने के लिए कम से कम ₹35 वाला रिचार्ज कराना जरूरी कर दिया है|

केवल JIO को छोड़कर बाकि टेलीकॉम कंपनी के ग्राहक इस रिचार्ज को कराने के लिए मजबूर हैं|

  • ऐसे में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के लाखों ग्राहकों ने ₹35 वाले रिचार्ज के झंझट से छुटकारा पाने के लिए एयरटेल को छोड़कर जियो को चुन लिया है|
  • जिससे Airtel को कई लाख ग्राहकों का नुकसान हुआ हैI इसकी भरपाई के लिए एयरटेल ने कई नए FRC रिचार्ज प्लान पेश किये हैं|
  • बताना चाहेंगे की Airtel के अलावा अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी ₹35 वाले रिचार्ज को लागू करने के बाद लाखों ग्राहक खो चुकी हैं|
  • ऐसे में एयरटेल ने ग्राहकों के कंपनी को छोड़ने के डर से और अपने बचे हुए ग्राहक बनाए रखने के लिए सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया|
  • एयरटेल द्वारा इससे पहले ₹35, ₹65 और ₹95 वाला रिचार्ज पेश किया गया है|
  • जिसमें ग्राहकों 28 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती हैI इसके अलावा एयरटेल के ₹35 वाले रिचार्ज में ग्राहकों को ₹26 का टॉक टाइम दिया जा रहा है|
  • लेकिन एयरटेल के जो ग्राहक केवल वैलिडिटी के लिए रिचार्ज कराना पसंद करते हैं उनके लिए एयरटेल ने सस्ता ₹23 वाला प्लान पेश किया है|
  • एयरटेल के इस ₹23 वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है|
  • इसके अलावा इस रिचार्ज में अन्य कोई बेनेफिट्स नहीं मिल रहा हैI ऐसे में एयरटेल ग्राहकों को ₹1 से भी कम में 1 दिन की वैधता मिल जायेगी|
  • इसके अलावा अगर ग्राहक Airtel सिम पर ₹35 की जगह कोई Unlimited Recharge कराते हैं तो उन्हें वैलिडिटी के साथ-साथ कई अन्य बेनेफिट मिल जायेंगे|

Republic Day : जानें क्यों भारत के हर नागरिक के लिए बेहद खास है ये दिन


Share this story