गणतंत्र दिवस पर आईआईएसई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट में कल्यानपुर पतंग महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

गणतंत्र दिवस पर आईआईएसई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट में कल्यानपुर पतंग महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

लखनऊ: गणतंत्र दिवस पर आईआईएसई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट में झंडारोहण के बाद कल्याणपुर पतंग महोत्सव कार्यक्रम का आगाज हुआ। देश के 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाया गया, आईआईएसई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट भी इससे अछूता नहीं रहा। कॉलेज में पतंग महोत्सव के साथ मेहंदी, फैंसी ड्रेस, तथा चित्रकला प्रतियोगता भी आयोजित की गई थी। साथ ही लखनऊ वासियों ने कार्यक्रम में पंहुचकर यहां लगे स्टाल पर चट-पटे व्यंजनों के भी मजे लिए.

महोत्सव के पतंग प्रतियोगिता मे फर्स्ट विनर मोहम्मद शरीफ विजेता बने।कूपन लकी ड्रा में हमजा अतीक को फर्स्ट प्राइज मिला। चित्रकला प्रतियोगिता में आदित्य शुक्ला तथा उन्नति संयुक्त रुप से विनर रही. मेहंदी प्रतियोगिता में हेमा को पहला पुरूस्कार बना तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मोहम्मद अहमद (भगत सिंह) के किरदार में लोगो का मन मोहा और विजेता रहे. बच्चे, छात्र,युवा,बुजुर्ग आदि सभी ने इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की संयोजक दीप्ती गुप्ता ने बताया कि कल्याणपुर में इस आयोजन का उद्देश्य लोगो को मनोरंजन के माध्यम से राष्ट्रीय पर्व के महत्व को बताना है तथा देश की महान परंपरा को युवाओ के जरिए आगे बढाना है

कार्यक्रम के दौरान सीएमडी फिरदौस सिद्दीकी, एमडी राजीव रतन,सीएफओ बीडी सक्सेना, रजिस्ट्रार पीके सिंह, संस्था के डायरेक्टर अरूण शुक्ला, नवीन उप्रेती, अनुराग श्रीवास्तव, अविष्कार गुप्ता, प्रिंयका कालरा, अमित कुमार त्रिपाठी विभागाध्यक्ष फिमीट्स, आबिद रजा,लुबना किदवई, सुनीता शुक्ला, तरून बोस,हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील अवीनाश त्रिपाठी, शिवेन्द्र अग्निहोत्री, विकास धर दिवेदी सहित भारी संख्या में आईआईएसई ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूशन्स के छात्र छात्राओ और स्थानीय लोग मौजूद रहे।


Share this story