Astrology:रविवार के दिन भूल से भी ना करें ये काम होता धन की हानि

Astrology:रविवार के दिन भूल से भी ना करें ये काम होता धन की हानि

रविवार के दिन की तो इस दिन को सूर्य का दिन माना जाता है इस वजह से इस​ दिन बाल कटवाने से धन और बुद्धि खत्म होती जाती है।


डेस्क-शास्त्रों में दिनों के अनुसार कई कामों के बारे में बताया गया है जो हमारे लिए बहुत ही शुभ माने जाते हैं। अगर हम दिनों के अनुसार कोई काम नही करते तो हमें इसका बुरा परिणाम भुगतना पड़ता है।

रविवार के दिन लोग पूरा आराम करते हैं, जिससे सप्ताह की एक नई शुरुआत की जा सके। कई बार इसी चक्कर में लोग रविवार को ऐसे काम कर बैठते है, जिससे भगवान सूर्य नाराज हो जाते हैं और व्यक्ति को उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। इसलिए अगर आप एक सफल व्यक्ति बनना चाहते हैं तो भूलकर रविवार को ये काम ना करें।

  • रविवार को कभी भी सूर्योदय के बाद न उठें, वैसे तो हमेशा सर्योदय से पहले ही उठना चाहिए लेकिन अगर आप बाकी दिनों में सुबह जल्दी नहीं उठ पाते तो रविवार को तो जरूर उठें। इस दिन देरी से उठने के कारण कुंडली में सूर्य में कमजोर होता है।
  • थकान के बावजूद भी रविवार के दिन शाम को न सोएं।
  • इस दिन शाम को सोने से धन की हानि होती है।
  • रविवार को कभी भी सूर्य को जल अर्पित करना ना भूलें। वैसे तो रोज भगवान सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए लेकिन अगर आप नहीं कर पाते हैं रविवार को जरूर करें। इसे करना न भूलें।
  • इस दिन किसी गरीब, माता-पिता आदि का अपमान भूलकर भी न करें। आपकी ये एक गलती आपके सभी अच्छे कामों पर भारी पड़ सकती है।

आइये जानते हैं कि किस दिन क्या करना चाहिए और क्या नही

  • सोमवार का संबंध चंद्रमा से माना जाता हैं,और इस दिन बाल कटवाने से व्यक्ति हमेशा तनाव में रहता हैं। वहीं यह दिन मानसिक स्वास्थ्य के लिए अशुभ होता हैं।
  • शनिवार के जरुर करें ये काम, शनि के प्रकोप से मिलेगा छुटकारा
  • इसी के साथ अधिकतर लोग मंगलवार के दिन बाल और नाखून नहीं काटते, मगर क्या आप इसका कारण जानते हैं कि इस दिन बाल कटवाने से व्यक्ति की उम्र कम हो जाती हैं।
  • कहा जाता है मंगलवार को बाल कटवाने से व्यक्ति जल्दी मर जाता है।
  • कहते हैं बुधवार को अपने बाल कटवाने या फिर नाखनू काटने से घर में बरकत आती हैं। वहीं इस दिन सभी कामों को करना शुभ माना जाता हैं।
  • गुरुवार और गुरूवार को भगवान विष्णु का दिन माना जाता हैं, और इस दिन बाल कटवाने से लक्ष्मी का नाश होता हैं और मान सम्मान में भी कमी आ जाती है।
  • अब बात करें शुक्रवार की तो इस दिन भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ होता है। जी हाँ, इस दिन बाल कटवाने या फिर नाखून काटने से लाभ होता हैं।
  • आज सूर्यदेव की इन राशियों पर रहेगी नजर, हर काम करें सोच-समझकर
  • अब बात करें शनिवार की तो इस दिन बाल कटवाने काटना मतलब शीघ्र मृत्यु होना।
  • रविवार के दिन की तो इस दिन को सूर्य का दिन माना जाता है इस वजह से इस​ दिन बाल कटवाने से धन और बुद्धि खत्म होती जाती है।

VastuTips: अगर आप भी चाहते हैं बेशुमार दौलत तो इन 10 मन्त्रों का करे जाप

Share this story