अगर आप भी 1 से ज्यादा है Saving Bank Account का करते हैं इस्तेमाल तो ऐसे कराएं बंद

अगर आप भी 1 से ज्यादा है Saving Bank Account का करते हैं इस्तेमाल तो ऐसे कराएं बंद

Saving Bank Account को बंद करने से पहले आप देख लें कि उस खाते से कोई निवेश या ट्रेडिंग अकाउंट तो लिंक नहीं है।


डेस्क-बैंक में Saving Account को एक्टिव रखने के लिए ग्राहक को औसत तिमाही बैंलेस रखना पड़ता है। अगर आपके पास कई सारे बैंक खाते हैं और उनमें से आप सबका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उस खाते को बंद करा देना सही रहेगा।

अकाउंट को डी-लिंक करें

  • Saving Account को बंद करने से पहले आप देख लें कि उस खाते से कोई निवेश या ट्रेडिंग अकाउंट तो लिंक नहीं है।
  • अगर आपके इस बैंक खाते से कोई दूसरा अकाउंट लिंक है तो पहले अपने दूसरे बैंक अकाउंट को इस तरह के पेमेंट से लिंक कर दें।
  • अकाउंट बंद करते वक्त आपको डी-लिंकिंग अकाउंट फॉर्म भरना पड़ सकता है।

सर्दियों में खानी चाहिए ये चीजें , शरीर मे हमेशा बनी रहेगी गर्मी

Share this story