एंटीगुआ सरकार ने कहा मेहुल चोकसी को नही भेजा भारत

एंटीगुआ सरकार ने कहा मेहुल चोकसी को नही भेजा भारत

डेस्क-पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank) के साथ धोखाधड़ी कर भारत से भाग गए मुख्य आरोपियों में से एक कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को भारत लाना मुश्किल हो गया है।

एंटीगुआ (Antigua) के अधिकारियों ने कहा है कि मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को अभी भारत नहीं भेजा जा रहा है। शनिवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एंटीगुआ (Antigua) और किट्स में बैठे धोखाधड़ी के आरोपियों मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) और जतिन मेहता को लाने के लिए एअर इंडिया का बोइंग विमान भेजा गया है। ये दोनों एंटीगुआ और किट्स में शरण लिए हुए हैं। खबरों के मुताबिक इन्हें लाने के लिए सीबीआई (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी कैरेबियन द्वीप जाने वाले थे।

बातचीत में एंटीगुआ (Antigua) के प्रधानमंत्री (Prime minister) कार्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ लियोनेल हर्स्ट हर्स्ट ने कहा कि चोकसी अब एंटीगुआ का नागरिक है और वहां की सरकार उससे नागरिकता नहीं छीन सकती है। हर्स्ट ने कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि भारत से कोई अधिकारी उनके देश में मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को लेने आ रहे हैं

Share this story