NZvIND New zealand को 7 विकेट से हराकर Team India ने सीरिज पर किया कब्ज़ा

NZvIND New zealand को 7 विकेट से हराकर Team India ने सीरिज पर किया कब्ज़ा

डेस्क-NZvIND Team India और New zealand पांच वनडे मैचो की सीरिज का आज तीसरा मुकाबला खेला गया, Team India ने New zealand 7 विकेट से हराते ही भारतीय टीम ने पांच मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली।

New zealand ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए India के सामने 243 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में India रणबांकुरों ने 43 ओवर्स में ही 3 विकेट खोते हुए का स्कोर पा लिया। Team India की ओर से उपकप्तान Rohit Sharma ने सर्वाधिक 62 तो कप्तान Virat Kohli ने 60 रन बनाए। Ambati Rayudu 40* तो Dinesh karthik 38* रन बनाकर नाबाद लौटे।

Team India ने पांच मैच की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त

सीरीज डिसाइडर इस मुकाबले को अपने नाम करते ही Team India ने पांच मैच की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा जमा दिया। भारत ने दूसरी बार New zealand में द्विपक्षीय वन-डे सीरीज जीती। इससे पहले उसने एकमात्र बार 2008-09 में सीरीज जीती थी।इसके पहले टीम का स्कोर जब 8.2 ओवर में 39 रन था तब शिखर धवन के रूप में भारत को पहला झटका लगा। उन्होंने टीम को जरूर तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन खुद अपना विकेट बचाने में नाकामयाब रहे। 27 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 28 रन बनाने के बाद ट्रेंट बोल्ट ने उनका शिकार किया। पहली स्लिप में पर खड़े रॉस टेलर ने उनके बल्ले का मोटा किनारा लपकने में कोई गलती नहीं की।

Share this story