उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की

प्रयागराज- अब कुंभ नगर में यूपी कैबिनेट की पहली बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा समेत कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, मंत्री श्रीकांत शर्मा सहित 30 से अधिक मंत्री मौजूद हैं। इस बैठक में कई मंत्री समय पर नहीं शामिल हुए है |

कैबिनेट में किला समेत मूल अक्षयवट, सरस्वती कूप को प्रयागराज मेला प्राधिकरण को सौंपने का प्रस्ताव लाए जाने के संकेत मिले हैं। आशुतोष टंडन एक दिन पहले ही अरैल टेंट सिटी पहुंच गए थे 132 वर्ष बाद प्रयागराज में फिर इतिहास रचा जा रहा है। 1887 में यहां विधानमंडल की पहली बैठक हुई थी |

लेकिन बैठक में आने से वो भी लेट हो गए। यह बैठक इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (ट्रिपलआइसी) में चल रही है। कैबिनेट बैठक में मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सीएम योगी के लिए धन्यवाद प्रस्ताव रखा। इसके बाद सभी मंत्रियों ने मेज थपथपा कर प्रस्ताव का स्वागत किया।

सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए गए हैं
कैबिनेट की बैठक को लेकर सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए गए हैं। एडीजी एसएन साबत ने कुंभ डीआइजी केपी सिंह तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। बैठक तथा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर अतिरिक्त अफसरों व फोर्स की तैनाती की गई है। कुल 12 एएसपी, 30 डीएसपी, 60 इंस्पेक्टर, 225 सब इंस्पेक्टर के अलावा डेढ़ हजार कांस्टेबल.हेड, कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। ट्रिपलआइसी, अक्षयवट में अतिरिक्त स्कैन मशीनें लगाई गई हैं। जल पुलिस के साथ ही एटीएस और एनएसजी के कमांडो भी लगाए गए हैं।

Share this story