24 घंटे में मंदिर वाले बयान पर सीएम योगी को दी नसीहत- अपने पद की गरिमा का रखें ध्यान

24 घंटे में मंदिर वाले बयान पर सीएम योगी को दी नसीहत- अपने पद की गरिमा का रखें ध्यान

डेस्क-2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या मुद्दे पर अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। आपको बता दें कि मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अयोध्या मामले की गैर विवादित जमीन को राम जन्मभूमि न्यास को लौटाने की मांग की है।

सरकार ने कोर्ट से विवादित जमीन को छोड़कर बाकी जमीन पर जारी यथास्थिति को हटाने की अपील की है। सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की इस अर्जी पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया का बड़ा बयान आया है। पीएल पुनिया ने कहा कि अयोध्या का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। केंद्र सरकार ने जमीन वापस करने को लेकर जो अर्जी दाखिल की है हमें उसपर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। अगली तारीख पर इस केस की सुनवाई होगी, उसके बाद ही इस मुद्दे पर कुछ फैसला सामने आएगा।

इसके साथ पीएल पुनिया ने सीएम योगी के 24 घंटे में मंदिर बनाने वाले बयान पर भी जोरदार निशाना साधा। पुनिया ने कहा कि योगी जी को अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए ध्यान। वह एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं और उस पद पर रहते हुए उन्हें इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार का काम लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होता है। लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के सारे दावे पूरी तरह से फेल हो चुके हैं। यूपी में लगातार लूट, हत्या और बलात्कार जैसी वारदातें बढ़ रही हैं और अपराधी बेखोफ घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी जी के राज में यूपी की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है।

(रिपोर्टर, सैफ मुख्तार)

Share this story