ममता दीदी की सरकार में हमारे कार्यकर्ताओं विरोध करते तो उनकी हत्या कर दी जाती थी: अमित शाह

ममता दीदी की सरकार में हमारे कार्यकर्ताओं विरोध करते तो उनकी हत्या कर दी जाती थी: अमित शाह

पश्चिम बंगाल-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस समय पश्चिम बंगाल के पुरवा मेदिनीपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे है कोई भी क्षेत्र तब तक समृद्ध नहीं होता है जब तक वहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत नहीं होती है |

भाजपा के कार्यकर्ता रथ यात्रा लेकर बंगाल के घर-घर तक संपर्क करना चाहते थे, लेकिन बंगाल की सरकार ने हमें बंगाल की जनता से मिलने नहीं दिया। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता बंगाल की जनता के घर-घर जाकर लोकतंत्र की स्थापना करने का काम करेगा,हम ममता दीदी की सरकार द्वारा राज्य में फैलाई जा रही अराजकता का विरोध करते हैं तो हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी जाती है |

हमें बंगाल के विकास के लिए सरकार में बदलाव सुनिश्चित करना होगा। न तो कांग्रेस और न ही टीएमसी बंगाल का विकास कर पाई बंगाल की सरकार ने राज्य के विकास के लिए उद्योग लगाने के बजाय हर जिले में बम बनाने की फैक्ट्री लगाने का काम किया है बांग्लादेशी घुसपैठिए TMC के वोट बैंक बन गए हैं। केवल मोदी सरकार ही बंगाल को घुसपैठियों से मुक्त कर पाएगी |

बंगाल में जब कांग्रेस थी तो राज्य में गरीबी की शुरुआत हुई, कम्युनिस्ट आये तो हिंसा की शुरुआत हुई और ममता दीदी ने गरीबी और हिंसा के साथ-साथ सिंडिकेट भी चालू कर दिया है ममता दीदी सिर्फ आयुष्मान भारत जैसी योजना का विरोध कर रही हैं क्योंकि उन्हें डर है कि अगर इस योजना को लागू किया गया तो मोदी जी पश्चिम बंगाल में लोकप्रिय हो जाएंगे,मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करेंगे |

Share this story