सर्दियों में अपने स्किन को केसे बेदाग और साफ रखे ,जाने कुछ tips

सर्दियों में अपने स्किन को केसे बेदाग और साफ रखे ,जाने कुछ tips

सर्दियों में स्किन को मॉयस्चराइज रखना जरूरी होता है

डेस्क- आकर्षक दिखने की चाहत पुरुष हो या स्त्री हर किसी में होती है जिसके लिए उन्हें Salon जाना और महंगे BeautyProducts इस्तेमाल करना ही आसान लगते हैं।

ज्यादातर पुरुष अपनी स्किन को लेकर बेफ्रिक रहते हैं लेकिन अगर आप ग्रूम दिखना चाहते हैं तो इनसे नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है। तो जानेंगे कैसे सर्दियों में करें स्किन केयर.
लेकिन क्या आप जानते हैं इन प्रोडक्ट्स का असर भी तभी नज़र आता है जब आप उसे सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही टिप्स, जिससे पुरुष सर्दियों में भी अपनी स्किन को बनाए रख सकते हैं साफ और बेदाग।

चुनें सही मॉयस्चराइजर

सर्दियों में स्किन को मॉयस्चराइज रखना जरूरी होता है। दिन और रात के मॉयस्चराइजर अलग-अलग होते हैं, इन्हें जब भी खरीदें तो इसका लेबल जरूर पढ़ें। इसमें विटामिन ई, शीया बटर और बाकी जरूरी ऑयल्स की मात्रा मौजूद होनी जरूरी है, तभी यह फायदेमंद होगा।


जल्दबाजी न दिखाएं

ऑफिस की भागमभाग के चलते ज्यादातर पुरुष जल्दबाजी में शेविंग करते हैं और कोई भी क्रीम लगा लेते हैं लेकिन ऐसा करने से उनकी स्किन को नुकसान होता है। रेज़र का तेजी से इस्तेमाल करने से स्किन पर कट लगने के चांसेज़ रहते हैं। इसलिए इसमें सावधानी बरतनी जरूरी है। कई बार क्रीम चेहरे पर ठीक से ब्लेंड नहीं होती, जिसके चलते रैशेज की प्रॉब्लम्स होने लगती है इसलिए दाढ़ी बनाते या क्रीम लगाते वक्त ऐसी गलतियां न करें।


ग्लोइंग स्किन के लिए

सनस्क्रीन को सही ढंग से यूज़ करेंगे तभी यह स्किन के लिए काम करेगा। इसकी शुरुआत एसपीएफ 15 पावर के सनस्क्रीन से करें। अगर लंबे समय के लिए बाहर जा रहे हैं तो एसपीएफ 30 का इस्तेमाल करें। इसके रोजाना इस्तेमाल से स्किन साफ और बेदाग नज़र आने लगेगी।
क्लीनिंग है जरूरी

चेहरे की रोज़ाना क्लीनिंग के लिए एक अच्छे क्लेंजर का इस्तेमाल करें, जो स्किन पर असरदार हो। स्किन ड्राय है तो क्रीम युक्त क्लेंजर लगाएं। ऑयली है तो क्लीयर या ऑयल फ्री क्लेंजर लगाएं। ध्यान रखें, नहाने के बाद और सोने से पहले इसे लगाना न भूलें। इसके अलावा आप बीयर्ड रखते हैं तो रोज़ाना ट्रिम करें और अगर क्लीन शेव रहते हैं तो शेविंग को डेली रूटीन का हिस्सा बनाएं।


स्क्रबिंग का सही तरीका

डेड स्किन, ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स रिमूव करने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार स्क्रबिंग करें। इससे चेहरे पर निखार तो आएगा ही साथ ही स्किन भी जवां रहेगी। पुरुषों के लिए चावल से बना स्क्रब सही रहता है। चावल में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जिनसे त्वचा की रंगत निखरती है। इसे बनाने के लिए आधा कप दही में दो टेबलस्पून चावल का आटा मिलाएं और नहाने से पहले इसे पूरे शरीर पर लगाएं। लगभग 10 मिनट के बाद इसे धो लें। इससे स्किन निखरी व खिली-खिली नज़र आएगी।

Share this story