Asus ने पेश किये सबसे छोटे आकर्षक रुपहले व अल्ट्रा थिन Laptop

Asus ने पेश किये सबसे छोटे आकर्षक रुपहले व अल्ट्रा थिन Laptop

हमें इस बात का गर्व है कि Asus आज भारत में सिबसे पहले दुनिया का सबसे छोटा लैपटाॅप लांच कर रहा है।

नयी दिल्ली। Asus के पीसी व गेमिंग हेड आर्नोन्ड सू ने जेन बुक सिरीज के लैपटाॅप की लांचिंग के समय बताया कि पिछले तीन दशकों में आसुस ने अपने उत्पादों की गुणवत्ता, लुक और ड्यूरेबिलिटी के साथ कम्प्यूटिंग के अनुभवों को और भी यादगार बनाने के लिये काफी रिसर्च किया हैै।

आगे भी भी इस तरह की रिसर्च जारी रखंेगे।इन नये सिरीज के लैपटाॅप को इस्तेमाल करते समय कम्प्यूटिंग के साथ उसके रंगों और लुक का भी आनंद मिलेगा।इससे लोगों को लैपटाॅपर पर अधिक देर तक काम करने से मन नहीं ऊबेगा। हमें इस बात का गर्व है कि Asus आज भारत में सिबसे पहले दुनिया का सबसे छोटा लैपटाॅप लांच कर रहा है।

Asus के नये Lapatap Flipkart, Amazon पर भी मिलेंगे

  • दुनिया के सबसे काॅम्पैक्ट लैपटाप जिन्हें अल्ट्रा स्लिम फोर साइडेड नैनो एज डिसप्ले से बनाया गया है।
  • इस लैपटाॅप में नया नंबर पैड, डुअल टच फंक्शन प्रोडक्टिविटी को और भी बढ़ता है। 3डी आईआर कैमरा कम रोशनी में भी काफी स्पीड से फेस लाॅगिन करता है।
  • इसके साथ ही इस लैपटाॅप सिरीज में 8 जेन इंटेल कोर सीपीयू, एनवीडिया जीई फोर्स जीटीएक्स 1050 मैक्स क्यू
  • गाफिक्स, 16जीबी रैम के साथ अनेक आधुनिक खूबियां जोड़ी गयी हैं।
  • इस नयी सिरीज में तीन माॅडल हैं जो एक बार फल चार्ज होने के बाद 14 घंटों तक कामकरने का आनंद देते हंै।
  • जेनबुक लैपटाॅप तीन साइज 15.6, 14 व 13 इंच के डिस्प्ले में लांच किये गये है।
  • आसुस के नये लैपटाॅप फ्लिपकार्ट, अमेजाॅन और पेटीएम पर आॅन व आॅफ लाइन दोनों पर ही मिलेंगे।
  • इन लैपटाॅप की कीमत71,990 से 1,39,990 की बीच रखी गयी है।

अविता ने बाजार में उतारा फैशनेबल नोटबुक

विनय गोयल


Share this story