valentine day special: इस valentine day पर रेजर कंपनी ने पिंक डिवाइस करेगा लॉन्च

valentine day special: इस valentine day पर रेजर कंपनी ने पिंक डिवाइस करेगा लॉन्च

इसकी बिक्री अमेरिका, कनाडा और चीन में शुरू हो चुकी है

डेस्क- रेजर कंपनी ने पिंक डिवाइस लॉन्च किए हैं। बीते साल कंपनी ने चार गुलाबी उत्पादों को पेश किया था। इस बार पिंक वेरियंट का विस्तार किया है, जिसमें पिंक माउस, कीबोर्ड, मॉनीटर, हेडफोन और स्पीकर शामिल हैं।

रेजर ब्लेड स्टील्थ13’ नामक लैपटॉप लिमिटेड एडिशन के तौर पर आया है और इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है। यह गेमिंग लैपटॉप है। इसकी कीमत 1,13,648 रुपये है। रेजर के सीईओ मिन लियांग टैन के मुताबिक, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि इस रंग को आप क्या कहते हैं पर यह बतौर गिफ्ट पाने वाले के चेहरे पर खुशी ले आएगा।


रेजर ने जो लिमिटेड एडिशन पेश किए हैं वे वर्तमान प्रोडक्ट का बदला हुआ रंग है। कंपनी के मुताबिक, उसने इस बदले हुए रंग की कीमत उन पुराने उत्पादों के बराबर ही रखी है जो पहले से बाजार में मौजूद हैं।

लैपटॉप की खास बातें

  • 13.3 इंच एचडी डिस्प्ले
  • 16 जीबी रैम
  • 8 जेन इंटेल कोर आई7 8565 यू प्रोसेसर

कंपनी ने इसे खास तौर से गेमिंग के लिए तैयार किया था और अब यह उन्हीं Specification के साथ सिर्फ रंग बदलकर यानी पिंक रंग में रंगकर आया है।

  • द रेजर बासिलिक्स माइउस
  • रेजर गोलिथस क्रोम माउस मेट
  • रेजर हंट्समैन कीबोर्ड
  • रेजर क्राकेन हैडसेट
  • रेजर राएजू टूर्नामेंट एडिशन कंट्रोलर
  • रेजर सिरिन एक्स माइक्रोफोन
  • रेजर बेस स्टेशन क्रोम हैडसेट स्टैंड
  • रेजर फोन-2 के लिए क्वाट्र्स केस

FengShuiTips : अगर आप भी बना चाहते है रातों रात करोड़पति तो घर में इस जगह पर रख दें बांसुरी


Share this story