सीनियर बैंक कर्मी को दी गई विदाई, उत्कृष्ट कार्यो के लिए हुये सम्मानित

सीनियर बैंक कर्मी को दी गई विदाई, उत्कृष्ट कार्यो के लिए हुये सम्मानित


बलरामपुर-भारतीय स्टेट बैंक बलरामपुर परिवार ने एसबीआई मंडी ब्रांच में तैनात सीनियर बैंककर्मी कमला कांत तिवारी के सेवानिवृत्त पर भावभीनी विदाई दी।स्थानीय पथिक होटल में आयोजित विदाई समारोह में पहुँचे सहायक महाप्रबंधक आरडी सिंह ने केके तिवारी को फूलो की माला,साल और मोमेंटो भेंट कर उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु होने के कामना की।

विदाई समारोह में सम्मिलित हुए एसबीआई मुख्य ब्रांच के प्रबंधक एसके बरनवाल और एचआर प्रबंधक राज कुमार श्रीवास्तव ने कमला कांत तिवारी के साथ बिताए हुए तमाम अनछुए पहलुओं का साझा किया।वही मंडी ब्राँच के प्रबंधक ने कमला कांत तिवारी जी विदाई समारोह में उनके सहयोगों और बैंक के प्रति कर्तव्यनिष्ठा पर टिप्पणी करते हुए भावुक हो गए।

विदाई समारोह में बलरामपुर के विभिन्न ब्रांचों से पहुँचे बैंककर्मियों ने उन्हें पुष्प माला पहना कर उनका अभिवादन किया।तिवारी जी के साथ उनके सहयोगी रहे डीपी शर्मा ने उन्हें एक मोमेंटो और सेवानिवृत्त प्रसस्तिपत्र देकर उनका स्वागत किया।समारोह में शिरकत करने पहुँचे एसबीआई के महाप्रबंधक ने के के तिवारी के प्रति अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपनी ईमानदारी,सच्चाई और कर्तव्यनिष्ठा से तमाम लोगो के दिलो में राज करते रहे है और आगे भी करते रहेगे।

के के तिवारी उनलोगों में से एक है जो अपना सम्पूर्ण जीवन बैंक के प्रति निष्ठावान रहे।के के तिवारी जी अपने कार्य के प्रति बेहद संजीदा और संवेदनशील रहे।वही एक वाकिये को याद करते हुए कहा कि तिवारी जी के सूझबुझ से बैंक में होने जा रहे एक बड़े फ़्रॉड को होने से रोक दिया।ऐसे ही कई मौकों पर तिवारी ने अपने सूझबूझ का परिचय देते रहे है।मंडी ब्राँच के प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव ने तिवारी जी पर अठखेलियाँ करते हुए कहा कि जब वो बलरामपुर में ड्यूटी जॉइन किया था तब उनकी शादी हुई थी।और उनका ससुराल भी बलरामपुर में था।इस दौरान पत्नी से पत्रव्यवहार किया करते थे और उसे लाने ले जाने का कार्य तिवारी जी किया करते थे।तिवारी जी एक मृदुभाषी और सरल व्यक्ति थे जो हमेशा दूसरों की मदद करने करने की हर पल खड़े रहते थे।तिवारी जी के विदाई समारोह में उनके सीनियर और जूनियर स्टॉफ ने उनके प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।वही सेवानिवृत्त के के तिवारी ने कहा कि यदि मेरे द्वारा किसी भी शख्स को जाने अनजाने में दिल दुखा हो तो उसके लिए उन्हें छमा करे इतना कहते ही फफक पड़े।कार्यक्रम का सफल संचालन डीपी शर्मा ने किया।इस भावुकपलों के दौरान उनकी पत्नी अपर्णा तिवारी भी मौजूद रही।विदाई समारोह में उनके पुत्र नीतीश तिवारी, सुजीत,पुत्रवधू श्रुति तिवारी व पोता प्रकल्प तिवारी भी मौजूद रहे।इसके साथ ही बैंक प्रबंधक श्रीदत्तगंज,प्रबंधक कटरा बाईपास व अन्य बैंक प्रबंधक समारोह में शामिल रहे।

Budget 2019 Modi Government - Finance Minister Pyuesh Goyel ने किया बजट में बड़ा ऐलान अब 5 लाख तक कोई Tax नहीं लगेगा


रिपोर्ट वैभव त्रिपाठी

Share this story