HealthTips:पीलिया जैसी गंभीर बीमारी को को दूर करता हैं ये पौधा

HealthTips:पीलिया जैसी गंभीर बीमारी को को दूर करता हैं ये पौधा

वसाका इस्तेमाल पीलिया के अलावा ब्रोंकाइटिस और फेफड़ों के रोग के इलाज में किया जाता है|


डेस्क-पीलिया एक गंभीर बीमारी है। इसके लक्षण त्वचा, श्लेष्मा झिल्ली, और आंखों के सफेद रंग का हिस्सा पीले रंग के हो जाते हैं और पीले रंग का पेशाब आता है। ब्लड में बिलीरुबिन का लेवल अधिक होने कारण शरीर में पीलापन होता है।

आइये जानते हैं पीलिया से बचने के लिए क्या करे उपाय

गिलोय या गुडूची-

यह औषधि भारत सहित एशिया के कई देशों में पाई जाती है। इस पौधे की डंठल का पाउडर बनाया जाता है जिसे गुडूची सत्व कहा जाता है।

वसाका-

सदाबहार झाड़ी हिमालय क्षेत्र में पाई जाती है। इसका इस्तेमाल पीलिया के अलावा ब्रोंकाइटिस और फेफड़ों के रोग के इलाज में किया जाता है। अगर आप किसी अन्य दवाओं का सेवन कर रहे हैं, तो आपको इसे लेने से बचना चाहिए। इसके पत्तों का पीलिया के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके पत्तों का दो औंस रस, मुलेठी की छाल का पाउडर, इतनी मात्रा में ही चीनी और आधा चम्मच शहद मिलाकर खाने से लाभ होता है।

आरोग्यवर्धिनी वटी-

इस जड़ी-बूटी का इस्तेमाल पीलिया, फैटी लीवर सिंड्रोम, वायरल हैपेटाइटिस और अल्कोहोलिक हैपेटाइटिस के इलाज के लिया किया जाता है। शोधकर्ताओं के अनुसार, इसका दिमाग, लीवर और किडनी पर अच्छा प्रभाव पड़ता है।

Astrology:शनि दोष को दूर करने के लिए शनिवार के दिन करें ये उपाय

Share this story