फीकी पड़ी किसान-नौजवान स्वाभिमान रैली, खाली कुर्सियों ने बढ़ाई कांग्रेस नेताओं की टेंशन

फीकी पड़ी किसान-नौजवान स्वाभिमान रैली, खाली कुर्सियों ने बढ़ाई कांग्रेस नेताओं की टेंशन

2019 के लोकसभा चुनाव में जीत के सपने देखने वाली कांग्रेस पार्टी की इस रैली में भीड़ कुछ हजार में ही सिमट कर रह गई।


बाराबंकी- उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित कांग्रेस की किसान-नौजवान स्वाभिमान रैली में आज एक और भी ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने जिले के कांग्रेसी नेताओं की टेंशन बढ़ा दी।

2019 के लोकसभा चुनाव में जीत के सपने देखने वाली कांग्रेस पार्टी की इस रैली में भीड़ कुछ हजार में ही सिमट कर रह गई। आलम ये था कि बहुत सी संख्या में कुर्सियां भी खाली रह गईं। दरअसल इस रैली के मुख्य अतिथि और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश पटेल तय समय से काफी देरी से पहुंचे थे, जिसके चलते भीड़ भी उनके आने से पहले ही जाना शुरू हो गई। मंच से नेता जाते हुए लोगों से रुकने का आह्वाहन करते रहे लेकिन कार्यक्रम में भूपेश बघेल के आने से पहले काफी कुर्सियां खाली हो चुकी थीं। आपको बता दें कांग्रेस के इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया, प्रमोद तिवारी, संजय सिंह, जितिन प्रसाद, तनुज पुनिया समेत पार्टी के कई और भी बड़े नेता शामिल हुए।

बाराबंकी के शिखर श्रीवास्तव हत्याकांड में काम आई हाइकोर्ट की सख्ती

Weight Loss करने के लिए संतरा को डाइट में करे शामिल

Share this story