IndVsNZ: Hardik Pandya ने फिर किया कमाल,तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़े

IndVsNZ: Hardik Pandya ने फिर किया कमाल,तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़े

Ind vs NZ: Hardik Pandya ने भारतीय पारी में एक फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 18 गेंदों में नाबाद 45 रन की पारी खेली।

डेस्क-भारत और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में Hardik Pandya मे ताबड़तोज़ पारी खेली। इस मैच में जब ज़्यादातर भारतीय दिग्गज़ बल्लेबाज़ों ने अपने फैंस को निराश किया और टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति में पहुंचाया वहीं पांड्या उन कुछ में बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने टीम को मुश्किलों से उबारा।

Ind vs NZ: न्यूज़ीलैंड की टीम को लगा बड़ा झटका , ODI से बाहर हो सकता है ये दिग्गज

इस मैच में पांड्या अंबाती रायुडू के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए और उन्होंने आते ही धमाकेदार शॉट्स खेलने शुरू कर दिया। पांड्या ने भारतीय पारी में एक फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 22 गेंदों में नाबाद 45 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने दो चौके और पांच छक्के भी जड़े। पांड्या की इस बेहतरीन पारी के बाद भारतीय टीम 252 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।

Hardik Pandya एक ओवर में जड़े तीन छक्के

  • इस बेहतरीन पारी के दौरान पांड्या ने 47वें ओवर में टॉड एस्टल की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़े।
  • इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने डिफेंस किया। इसके बाद पांड्या ने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर बैक टू बैक तीन छक्के जड़ दिए।
  • आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब पांड्या ने वनडे क्रिकेट में एक ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े हों।

Mauni Amavasya :4 फरवरी को है मौनी अमावस्या जानें इसका महत्व और मुहूर्त

Share this story