Airtel ग्राहकों को मिलेगी 35 वाले Recharge से छुट्टी

Airtel ग्राहकों को मिलेगी 35 वाले Recharge से छुट्टी

Airtel और Vodafone Idea ने ग्राहकों के लिए सस्ते न्यूनतम Recharge पेश किये हैं|

डेस्क- मौजूदा समय में केवल Jio को छोड़कर बाकि टेलीकॉम कंपनियों ने न्यूनतम रिचार्ज कराना अनिवार्य कर दिया हैI जिसके चलते ग्राहकों को हर महीने ₹35 का रिचार्ज कराना होगाI वही इसके अलावा कंपनियों ने ₹65 और ₹95 वाले न्यूनतम रिचार्ज पेश किये हैंI

लेकिन ये न्यूनतम Recharge ग्राहकों एक आँख नही भा रहे हैं जिसके लिए ग्राहकों ने टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया से इसके लिए शिकायत की हैI लेकिन इसकी सुनवाई ना होने के कारण ग्राहकों ने कंपनी को छोड़ना शुरू कर दिया हैI बताना चाहेंगे कि ₹35 वाला न्यूनतम रिचार्ज टेलीकॉम ग्राहकों के लिए एक बड़ी समस्या बन गया हैI जिसके कारण ग्राहक इसे रिचार्ज कराने से कतरा रहे हैंI

ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों के पास एक बड़ी मुश्किल आन पड़ी है क्योंकि कंपनियां अपने ग्राहकों को बचाना चाहती हैंI इसलिए Airtel और वोडाफोन आइडिया ने ग्राहकों के लिए सस्ते न्यूनतम रिचार्ज पेश किये हैंI जिसमें ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही हैI एयरटेल ने ₹23 जबकि वोडाफोन आइडिया ने ₹24 वाले रिचार्ज ग्राहकों के लिए पेश किये हैंI जो की ग्राहकों को केवल 28 दिनों की वैलिडिटी दे रहे हैंI

  • ताजा मामला टेलीकॉम कंपनी Airtel का है जिसने ग्राहक बनाए रखने के लिए अपना ₹100 वाला रिचार्ज फिर से पेश किया है|
  • इस रिचार्ज में ₹81.75 का टॉकटाइम लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ दिया जा रहा है|
  • यानि ग्राहक अगर अपना नम्बर ₹100 से Recharge कराते हैं तो उन्हें Lifetime Validity मिलेगी|
  • जबकि आउटगोइंग सेवाओं के लिए इस रिचार्ज पर 28 दिनों की Validity मिल जाएगी|
  • इसके अलावा एयरटेल ने ₹500 वाला रिचार्ज भी दोबारा से पेश किया है|

Bollywood: Janhvi Kapoor इस फिल्म के लिए बढ़ाएंगी 7 किलो तक वजन

Share this story