Amazon India की वेबसाइट से हटाए गए इन कंपनियों के Products

Amazon India की वेबसाइट से हटाए गए इन कंपनियों के Products

क्लाउडटेल अभी भी Amazon एक्सक्लूसिव समेत ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स को बी2बी मार्केटप्लेस के जरिए बेच रही है।


डेस्क-Amazon अपने दो प्रमुख सेलर्स- क्लाउडटेल और एपैरियो (Appario) को होलसेल एंटिटी में बदलने की तैयारी कर रही है। अभी तक ये दोनों सेलर्स कंज्यूमर्स को सीधे सामान बेचते हैं, लेकिन होलसेल एंटिटीज बनने के बाद ये थर्ड-पार्टी प्रेफर्ड सेलर्स के साथ बिजनस-टु-बिजनस ट्रांजैक्शन करेंगे और फिर ये सेलर्स कंज्यूमर्स को सामान बेचेंगे। इन दोनों सेलर्स में ऐमजॉन की 49 पर्सेंट की हिस्सेदारी है।

इन तीनों एंटिटी के साथ काम करने वाले कई ब्रैंड्स और सप्लायर्स ने बताया कि ऐमजॉन के कैटिगरी मैनेजर ने पहले ही हरेक कैटिगरी के लिए प्रेफर्ड सेलर्स के पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये सेलर्स क्लाउडटेल और एपैरियो से प्रॉडक्ट्स खरीदेंगे।

XiaXiaomi 12 फरवरी को लांच करेगी Redmi Note 7 omi 12 फरवरी को लांच करेगी Redmi Note 7

 Amazon पर 1 फरवरी से बदला Rule


Amazonइंडिया की वेबसाइट से क्लाउडटेल और एपैरियो को 1 फरवरी से बाद से ही हटा लिया गया है, क्योंकि नई ई-कॉमर्स पॉलिसी के तहत ग्रुप कंपनियों को मार्केटप्लेस के जरिए बिक्री से प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब ये दोनों एंटिटी देश में ऐमजॉन के बी2बी मार्केटप्लेस- ऐमजॉन बिजनस के जरिए अपने प्रॉडक्ट को बेच रही हैं।

Amazon से हटाए गए इन कंपनियों के प्रॉडक्ट्स

  • ऐपल, एलजी, सोनी, बॉश, पैनासोनिक, बीपीएल, टीसीएल, आईएफबी, वीयू, एफएमसीजी जैसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के प्रॉडक्ट्स, ऐमजॉन के खुद के प्रॉडक्ट और सिंबल, ऐमजॉन बेसिक्स और सोलिमो जैसे प्राइवेट लेबल्स के प्रॉडक्ट्स ऐमजॉन इंडिया के मार्केटप्लेस से हट गए हैं, क्योंकि इन्हें क्लाउडटेल और एपैरियो के जरिए बेचा जा रहा था।
  • यहां तक कि ऐमजॉन के ईको जैसे प्रॉडक्ट्स को भी अब एपैरियो रिटेल की जगह नए सेलर्स के जरिए बेचा जा रहा है।
  • हालांकि, क्लाउडटेल अभी भी ऐमजॉन एक्सक्लूसिव समेत ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स को बी2बी मार्केटप्लेस के जरिए बेच रही है।

Beauty Tips: Oily Skin को दूर करने के लिए अपनाये ये घरेलू Tips

Share this story