दिल्ली मे आम्र्स लाइसेंसिंग हुई आसान, आॅनलाइन होगा पंजीकरण

दिल्ली मे आम्र्स लाइसेंसिंग हुई आसान, आॅनलाइन होगा पंजीकरण


नयी दिल्ली। दिल्लीवासियों के लिये खुशखबरी है। दिल्ली में रहने वाले लोगों को बंदूक व रिवाल्वर के लाइसेंस के लिये आॅफिसों के चक्कर नहींलगाने नही ंपड़ेंगे। दिल्ली पुलिस ने एक ऐप्प का आज मुख्यालय में इसका लोकार्पण किया है। इसे दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने लोकार्पित किया इस मौके पर दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी मौजूद थे।


पुलिस कमिश्नर दिल्ली श्री पटनायक ने ऐप्प का इनागुरेशन करते हुए बताया कि इस ऐप्प का निर्माण दिल्ली ट्राफिक पुलिस ने किया है। इस ऐप्प का नाम ई आम्र्स लाइसेंसिंग आॅनलाइन सिस्टम है। दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर एक सर्विस लांच की गयी है। इस ऐप्प में जिस किसी को असलहे का लाइसेंस लेना है या नवीनीकरण कराना है। लाइसेंस की वैलेडिटी बढ़वानी हो, दूसरे प्रदेशों से ई लाइसेंसिंग करानी हो अब घर बैठे या किसी साइबर कैफे में जा करअप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा अपने हथियार को बदलवाने के लिये अब आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है।


आॅनलाइन सिस्टम शुरू होने लोगों को असलहे के लाइसेंस के लिये सरकारी विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। साथ एक ही बार मंे लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। साथ ही समय की भी बचत होगी। वेबसाइट पर मांगी गयी जानकारियां व कागजात सिलसिलेवार भर कर आॅनलाइन ही निर्धारित फीस जमा करवायी जाती है। सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इंटरनेट से इलेक्ट्रानिक रसीद मिल जायेगी। एक बार आॅनलाइन रसीद मिलने के एक माह के भीतर आपका लाइसेंस प्रक्रिया पूरी होने की संभावना रहेगी।

विनय गोयल

Share this story