Basant Panchami 2019: जानें Basant Panchami का क्या है महत्व किस मुहूर्त में करे माँ सरस्वती की पूजा

डेस्क-Basant Panchami और फसल की शुरूआत होने के रूप बसंत पचंमी Basant Panchami )का त्योहार मनाया जाता है। इस साल बसंत पचंमी का त्योहार 10 फरवरी को मनाया जाएगा। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विशेष रूप से पूजा की जाती है। मां सरस्वती को विद्या एवं बुद्धि की देवी माना जाता है। बसंत पंचमी के दिन उनसे विद्या, बुद्धि, कला एवं ज्ञान का वरदान मांगा जाता है।
VastuTips: एक छोटा सा रुमाल भी बदल सकती है आपकी किस्मत
पिछली स्लाइड अगली स्लाइड