केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में पूर्व IPS भारती घोष ने ली सदस्यता

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में पूर्व IPS भारती घोष ने ली सदस्यता

पूर्व आइपीएस भारती घोष दिल्ली स्थित भाजपा दफ्तर में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


डेस्क-पूर्व आइपीएस भारती घोष भाजपा में शामिल हो गई हैं। दिल्ली स्थित भाजपा दफ्तर में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय मौजूद रहे। भाजपा का कहना है कि भारती घोष के शामिल होने से पश्चिम बंगाल में पार्टी की स्थिति और मजबूत होगी।


भारती घोष कभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी मानी जाती थी। भारती घोष ने ममता बनर्जी से मतभेद के चलते इस्तीफा दे दिया था। दरअसल भारती घोष का तबादला 24 परगना जिले के बैरकपुर में स्थित राज्य सशस्त्र पुलिस(एसएपी) की तीसरी बटालियन में कमांडिंग ऑफिसर के पद पर कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। भारती घोष ने ऐसे समय में भाजपा का दामन थामा है जब पश्चिम बंगाल में पुलिस बनाम सीबीआइ की लड़ाई चल रही है।

Amazon India की वेबसाइट से हटाए गए इन कंपनियों के Products

Share this story