RBI ने उठाया बड़ा कदम अब ATM और Banking Fraud पर तुरंत होगी कार्रवाई

RBI ने उठाया बड़ा कदम अब ATM और Banking Fraud पर तुरंत होगी कार्रवाई

Banking Fraud की शिकायत करने के लिए RBI ने एक फॉर्म जारी किया है|


डेस्क-आजकल बहुत से लोग ऑनलाइन बैंकिग का इस्तेमाल कर रहे हैं. यदि आप भी ATM , मोबाइल बैंकिंग या फिर किसी ऐप के जरिए पैसों को ट्रांसफर करते हैं, तो थोड़ा सावधान हो जाइए. क्योंकि इसके जरिए बहुत से फ्रॉड हो रहे हैं. यदि आप ऐसे फ्रॉड में फंस चुके हैं, तो इसकी शिकायत जल्द से जल्द करें. आप इसकी शिकायत सीधे लोकपाल से कर सकते हैं.

  • ऑनलाइन बैंकिंग में बढ़ते फ्रॉड को देखते हुए देश में पहली बार डिजिटल लोकपाल का गठन किया गया है.
  • बता दें कि साइबर फ्रॉड की शिकायतें अकेले कानपुर में हर महीने 40 से ज्यादा होती हैं.
  • अब बैंकिंग लोकपाल की तर्ज पर यह लोकपाल बैंकिंग फ्रॉड से जुड़े हर मामले की सुनवाई करेगा.
  • बता दें कि ये डिजिटल लोकपाल कानपुर के RBI ऑफिस में ही बैठेंगे.
  • ये योजना डिजिटल लेनदेन में ग्राहक की सेवाओं में कमी के संबंध में तुरंत शिकायत दर्ज कर आपकी समस्याओं का समाधान करेगा.
  • बैंकों के माध्यम से किए जाने वाले डिजिटल लेनदेन से संबंधित शिकायतें बैंकिंग लोकपाल योजना के तहत ही देखी जाएंगी.

Banking Fraud को रोकने के लिए यहाँ करे शिकायत

  • बताया जा रहा है कि डिजिटल लेनदेन के लिए लोकपाल कार्यालय बैंकिंग लोकपाल के मौजूदा 21 कार्यालयों से कार्य करेंगे और अपने-अपने प्रादेशिक अधिकार क्षेत्र से ग्राहकों की शिकायतें देखेंगे.
  • Banking Fraud की शिकायत करने के लिए आरबीआई ने एक फॉर्म जारी किया है.
  • इस फॉर्म में आपको नजदीकी लोकपाल ऑफिस का नाम डालना होगा. आप जिस बैंक के खिलाफ शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, इस फॉर्म में उसका नाम और किस सिस्टम के जरिए गड़बड़ी हुई उसका नाम दर्ज करेंगे.
  • इसके साथ ही आपको शिकायत करने वाले का नाम व पता, फोन नंबर, ई-मेल, शिकायत का विस्तृत विवरण आदि की जानकारी देनी होगी.
  • इसके साथ आपको सभी दस्तावेजों की कॉपी देनी होगी|

Basant Panchami 2019: जानें Basant Panchami का क्या है महत्व किस मुहूर्त में करे माँ सरस्वती की पूजा

Share this story