Box Office: Kangana Runout की फिल्म मणिकर्णिका को अब तक 100 करोड़ ही मिले

Box Office: Kangana Runout की फिल्म मणिकर्णिका को अब तक 100 करोड़ ही मिले

वीकेंड में कोई बड़ी film नहीं है, इसलिए Kangana Runout की Film को 100 करोड़ तक जाने की पूरी उम्मीद है l

डेस्क- Kangana Runout की ये फिल्म हालांकि कुछ सुस्त हुई थी लेकिन फिल्म का अब जिस तरह का ट्रेंड है और इस हफ़्ते और वीकेंड में कोई बड़ी फिल्म नहीं है इसलिए फिल्म को 100 करोड़ तक जाने की पूरी उम्मीद है l

Kangana Runout की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी अपनी रिलीज़ के 11 दिनों में 80 करोड़ के करीब पहुंच गई है और इससे कंगना के फैन्स में ये आशा जगी है कि फिल्म को 100 करोड़ रूपये तक का कलेक्शन मिल सकता है l

Valentine Day 2019ः जाने Valentine Day का क्या है इतिहास

झांसी की रानी के जीवन पर बनी Film Manikarnika The Queen of Jhansi ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ 11 दिन यानि इस सोमवार को 2 करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन किया और अब कुल कमाई 79 करोड़ 15 लाख रूपये हो गई हैl कंगना की ये फिल्म हालांकि कुछ सुस्त हुई थी लेकिन फिल्म का अब जिस तरह का ट्रेंड है और इस हफ़्ते और वीकेंड में कोई बड़ी फिल्म नहीं है इसलिए फिल्म को 100 करोड़ तक जाने की पूरी उम्मीद है l

  • गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ हुई ये रानी झांसी बायोपिक इस साल की पहले वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है।
  • फिल्म को पहले तीन दिन में 42 करोड़ 55 लाख रूपये का कलेक्शन मिला और पहले हफ़्ते में 61 करोड़ 15 लाख रूपये।
  • मणिकर्णिका ने 8 करोड़ 75 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी ।
  • फिल्म को पहले पांच दिन में 50 करोड़ और उसके अगले पांच दिनों में 26 करोड़ के आसपास की कमाई हुई है ।
  • मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु के डब वर्जन के साथ रिलीज़ किया गया l
  • फिल्म देश में शुरुआत में 3000 और ओवरसीज में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गयाl
  • 110 करोड़ रूपये की लागत(प्रचार खर्च छोड़ कर) से बनी मणिकर्णिका की कहानी बाहुबली के लेखक के वी विजयेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म की कहानी लिखी है और राधाकृष्ण जगरलमुडी यानि कृष ने भी इस फिल्म का निर्देशन ( बीच में छोड़ कर चले जाने के कारण कंगना ने कमान संभाली) किया है।
  • फिल्म में अतुल कुलकर्णी ने तात्या टोपे, जिशु सेनगुप्ता ने गंगाधर राव, डैनी डेन्जोंपा ने गुलाम गौस खान, सुरेश ओबराय ने पेशवा बाजीराव, वैभव तत्ववादी ने पूरण सिंह और ताहेर शब्बीर ने संग्राम सिंह के रोल किया है। इस फिल्म में कंगना के बाद सबसे महत्वपूर्ण किरदार झलकारी बाई का है|
  • जिसे अंकिता लोखंडे ने निभाया है।
  • मिष्टी चक्रवर्ती, काशीबाई बनी हैंl
  • उन्नति देवरा, प्रिया गमरे, स्वाति सेमवाल, निहार पंडया और मोहम्मद जीशान अयूब ने अहम् रोल निभाया है।

Box Office: URI का अनोखा रिकॉर्ड 24 दिनों का कलेक्शन 189.76 करोड़


Share this story