फरवरी के बाद देश भर में आधे से ज्यादा बंद हो सकता है ATM

फरवरी के बाद देश भर में आधे से ज्यादा बंद हो सकता है ATM

ATM सेवा देने वाली कंपनियों को मार्च 2019 तक करीब 1.13 लाख एटीएम बंद करने पड़ सकते हैं।

डेस्क-1 मार्च से देश भर में आधे से ज्यादा ATM बंद हो सकते हैं। ऐसा दावा देशभर में सभी बैंकों व व्हाइट लेबल एटीएम को संचालित करने वाली संस्था कैटमी ने किया है। कैटमी ने इस स्थिति से उबरने के लिए सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक ATM से लेनदेन पर लगने वाले शुल्क को बढ़ाने की राय भी दी है।

LIC के इस Plan में लगाएं पैसा, मिलेगा इतना फायदा


हजारों लोगों की खत्म हो जाएंगी नौकरियां

  • ATM बंद होने से हजारों लोगों की नौकरी जाएगी, साथ ही सरकार के वित्तीय समावेशन करने के इरादे को भी झटका लगेगा।
  • ATM सेवा देने वाली कंपनियों को मार्च 2019 तक करीब 1.13 लाख एटीएम बंद करने पड़ सकते हैं।
  • इसमें 1 लाख ऑफ साइट एटीएम और 15 हजार व्हाइट लेबल एटीएम हैं।


हो सकता है नोटबंदी जैसा माहौल

  • एटीएम कंपनियां धीरे-धीरे इनकी संख्या में कमी कर रहे हैं क्योंकि इनको चलाने में घाटा हो रहा है।
  • अभी फिलहाल छोटे शहरों में एटीएम को बंद किया जा रहा है। ऐसे में एटीएम के बंद होने से इन शहरों में नोटबंदी जैसे हालात पैदा हो जाएंगे।
  • सबसे ज्यादा नुकसान व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स को हो रहा है और ये अतिरिक्त घाटा नहीं उठा सकते हैं।
  • इनके लिए एटीएम इंटरचेंज ही आय का साधन है।

Box Office: Kangana Runout की फिल्म मणिकर्णिका को अब तक 100 करोड़ ही मिले

Share this story