UP Board Exam 2019ः High School की परीक्षा शुरू, परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे शिक्षा मंत्री

UP Board Exam 2019ः High School की परीक्षा शुरू, परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे शिक्षा मंत्री

UP Board Exam 2019ःUP बोर्ड की परीक्षा में कुल 58 लाख 6 हजार 922 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

डेस्क- UP Board Exam का महाकुंभ आज से शुरू हो गया है। आज सुबह 8 बजे से हाईस्कूल की परीक्षा चल रही है। माध्यमिक शिक्षा की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन व डीआइओएस कार्यालय के साथ केंद्र व्यवस्थापकों ने परीक्षा केंद्र पर मुकम्मल तैयारी की गई है। शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा सुबह से ही परीक्षा केंद्रों का दौरा कर रहे हैं।

हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा नवयुग कन्या विद्यालय पहुंचे ।

इससे पहले बुधवार को परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक स्टाफ के साथ तैयारियों में जुटे रहे। केंद्र व्यवस्थापकों ने शाम तक परीक्षार्थियों के बैठने को लेकर स्लिप लगाने का काम पूरा कर लिया। इसके साथ ही कक्षों में लगे वॉयस रिकार्डर कैमरे की स्वयं जांच की। यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 58 लाख 6 हजार 922 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षाओं के लिये कुल 8354 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिये सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकॉर्डर लगाये गये हैं।

मोदी सरकार ने भारत में लॉन्च किए ये 10 सरकारी Apps जो आपको लिए होंगे फायदेमंद

Share this story