Lucknow Academy of conservative dentist and Endodontics द्वारा वर्कशॉप का किया गया आयोजन जिसमे देश विदेश से आए dentists ने लिया भाग

Lucknow Academy of conservative dentist and Endodontics द्वारा वर्कशॉप का किया गया आयोजन जिसमे देश विदेश से आए dentists ने लिया भाग

इटली से आए डॉक्टर अल्फ्रेडो आई एंडोलो ने अपने स्पीच में दांतो के इलाज के लिए माइक्रोस्कोप के महत्व के बारे में लोगों को बताया।

लखनऊ -दिनांक 5 मई 2019 Faculty of Dental Sciences kgmu Lucknow and department of conservative dentistry and Endodontics and Lucknow Academy of conservative dentist and Endodontics द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

जिसमे देश विदेश से आए dentists ने भाग लिया। इटली से आए डॉक्टर अल्फ्रेडो आई एंडोलो ने अपने स्पीच में दांतो के इलाज के लिए माइक्रोस्कोप के महत्व के बारे में लोगों को बताया। साथ ही इंप्लांट के बढ़ते प्रयोग से होने वाले खतरे पर भी लोगो को अवगत कराया। प्रो० एवम् विभागध्यक्ष प्रो० ए के टिक्कू जी प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि आज कल इंप्लांट एक बिज़नेस बन चुका है। अच्छे दांत जो ठीक किया जा सकते हैं उनको हटा कर इंप्लांट कर दिया जाता है। यह भी ज्ञात हो कि इंप्लांट का सफलता दर भी बहुत कम है। डॉक्टर टिक्कू जी ने माइक्रोस्कोप के प्रयोग के लिए डॉक्टरों को सलाह दी। इस कार्यक्रम में लगभग 80 दांतो के विशेषज्ञों ने भाग लिया।

Valentine day Week Special:क्या आप जानते है कि ROSE DAY के दिन दी गई गुलाब के फूलों कि संख्या भी रखती है मायने

Share this story