BeautyTips: Skin में टैनिंग की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए आपनाये ये घरेलू टिप्स

BeautyTips: Skin में टैनिंग की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए आपनाये ये घरेलू टिप्स

Skin Oily है तो इसको नॉर्मल बनाने के लिए थोड़े से बेसन में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें

डेस्क-लड़कियां अपने सौंदर्य को बढ़ाने के लिए बेसन का इस्तेमाल करती है। बेसन हर प्रकार की स्किन के लिए लाभकारी होता है। आपकी स्किन ड्राई हो या ऑइली बेसन के प्रयोग से आप अपनी Skin में निखार ला सकती है।

Skin को नॉर्मल बनाने के लिए करे बेसन का इस्तेमाल

बेसन हर प्रकार की स्किन के लिए लाभकारी होता है। आपकी स्किन ड्राई हो या ऑइली बेसन के प्रयोग से आप अपनी स्किन में निखार ला सकती है। इसी को टाइट बनाने के लिए आप कई तरह के तरीका करती हैं।लेकिन उससे आपको कोई फर्क नही पड़ता। लड़कियां अपने सौंदर्य को बढ़ाने के लिए बेसन का प्रयोग करती है। बेसन हर प्रकार की स्किन के लिए लाभकारी होता है। आपकी स्किन ड्राई हो या ऑइली बेसन के प्रयोग से आप अपनी स्किन में निखार ला सकती है।

बेसन के फायदे

  • अगर धूप के कारण आपकी स्किन में टैनिंग की समस्या आ गई है तो बेसन का प्रयोग लाभकारी हो सकता है।
  • इसके प्रयोग से आप अपने चेहरे के दाग धब्बे व मुरझाई हुई स्किन में जान डाल सकती हैं ।
  • अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इसको नॉर्मल बनाने के लिए थोड़े से बेसन में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें ।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर के लिए 1 घंटे के लिए छोड़ दें ।
  • ड्राय स्किन की समस्या को दूर करने के लिए बेसन में दूध की मलाई शहद व एक चुटकी हल्दी मिलाकर अपनी स्किन पर लगा लें व जब ये सूख जाये तो इसे ठंडे पानी से धो लें ।
  • अपनी स्किन के पोर्स में जमी गंदगी को साफ करने के लिए बेसन में थोड़ा सा खीरे का रस व गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें|
  • अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं जब यह सूख जाए तो इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें ।

Propose Day 2019 अपने Lover को इस Propose Day पर करें Propose इन Romantic Messages के साथ

Share this story