चिटफंड घोटाला:CBI के सामने आज पेश होंगे कोलकाता पुलिस कमिश्नर Rajiv Kumar

चिटफंड घोटाला:CBI के सामने आज पेश होंगे कोलकाता पुलिस कमिश्नर Rajiv Kumar

SC के आदेश पर टीम शिलांग में उनसे सवाल दागेगी। इसके लिए CBI के डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला ने दस सदस्यीय टीम गठित कर दी है।


डेस्क-दस सदस्यीय विशेष टीम चिटफंड घोटाले की जांच का नेतृत्व करेगी। पुलिस कमिश्नर से पूछताछ के बारे में CBI ने पत्र के माध्यम से राज्य सरकार को जानकारी दे दी है। चिटफंड घोटाले की जांच को लेकर CBI पश्चिम बंगाल के कोलकाता पुलिस कमिश्नर Rajiv Kumar से 9 फरवरी को पूछताछ करेगी।

SC के आदेश पर टीम शिलांग में उनसे सवाल दागेगी। इसके लिए CBI के डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला ने दस सदस्यीय टीम गठित कर दी है।

Rajiv Kumar शुक्रवार को मेघालय की राजधानी शिलांग पहुंचे। एक अधिकारी ने यहां बताया कि कुमार से यहां CBI कार्यालय में और एक अज्ञात स्थान पर सीबीआई दल पूछताछ करेगा।

जानकारी के मुताबिक टीम में एक पुलिस अधीक्षक, तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तीन डीएसपी और तीन इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है। तटस्थता बनाए रखने के लिए अलग-अलग राज्यों से अधिकारियों को लेकर टीम का गठन किया गया है।

दस सदस्यीय विशेष टीम चिटफंड घोटाले की जांच का नेतृत्व करेगी। पुलिस कमिश्नर से पूछताछ के बारे में CBI ने पत्र के माध्यम से राज्य सरकार को जानकारी दे दी है।

घोटाले के सभी अभियुक्तों को किया जा सकता है तलब

  • इस दौरान सारधा और रोजवैली समेत अन्य चिटफंड घोटाला मामले के सभी अभियुक्तों को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है।
  • दिल्ली में CBI निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला और विशेष टीम के बीच हुई बैठक में एक सूची तैयार की गई है, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के नाम शामिल हैं।
  • उस सूची में शामिल दो अभियुक्त को जल्द ही तलब किया जा सकता है।

HealthTips: Whole Wheat Pasta से ब्लड शुगर भी रहता हैं Control



Share this story