बालों का Dandruff दूर करने के लिए अपनाये ये Tips

बालों का Dandruff दूर करने के लिए अपनाये ये Tips

ऐलोवेरा का इस्तेमाल आपके बालों को भी सुंदर, मजबूत और Dandruff फ्री कर सकता है|

डेस्क- बालों का सही समय पर देखभाल नहीं करने पर बालों में कई तरह की प्रॉब्लम हो सकती हैं। बालो मे डैंड्रफ या रूसी हो जाती है। Dandruff सिर की स्किन में स्थित मृत कोशिकाओं के कारण पैदा होती है। डैंड्रफ होने से बाल गिरने लगते हैं और सिर में खुजली चलती है।

Dandruff की प्रॉब्लम दूर करने के लिए अपनाये ये घरेलू टिप्स

अंडा व नींबू का रस

  • अंडा बालों की कई समस्याओं को दूर करता है।
  • अंडा डैंड्रफ, हेयर फॉल आदि समस्याओं को दूर करता है।
  • अंडा बालों को मजबूती प्रदान करता है।
  • दो अंडा को एक नींबू के रस में डालकर मिक्स करें। अब इन्हें बालों में लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद बालों मे शैंपू मदद से साफ करें।

ऐलोवेरा

  • ऐलोवेरा गुणों का खजाना होता है।
  • ऐलोवेरा का इस्तेमाल आपके बालों को भी सुंदर, मजबूत और डैंड्रफ फ्री कर सकता है, ऐलोवेरा जेल को बालों की जड़ों में लगा कर रखे 20 मिनट बाद बालो को धो ले ऐसा करने से खुजली की प्रॉब्लम दूर हो जाती है।

आंवला

  • आंवला बालो के रूखेपन को दूर करने क साथ डैंड्रफ से निजात दिलाता है।
  • आंवला पाउडर को पानी में मिक्स करें।
  • इसमें दस तुलसी के पत्ते डालकर मिक्स करें|
  • इस पेस्ट को बालों में लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें। बाद मे धो ले।

नींबू और शहद

  • नींबू भी एंटी-बैक्टीरियल, एंटीफंगल गुणों से लैस होता है, शहद में नींबू का रस मिलाइए और बालों की जड़ों में लगाए और 20 मिनट बाद सिर धो ले ऐसा करने से खुजली और डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

HealthTips: Whole Wheat Pasta से ब्लड शुगर भी रहता हैं Control

Share this story