Box Office: Manikarnika पहुची 100 Crore की तरफ बस इतना है फासला

Box Office: Manikarnika पहुची 100 Crore की तरफ बस इतना है फासला

Kangana Ranaut की फिल्म Manikarnika The Queen of Jhansi की रफ्तार कुछ इस प्रकार है कि यह 100 करोड़ की तरफ बढ़ रही है|

डेस्क-Manikarnika ने 8 करोड़ 75 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी। फिल्म को पहले पांच दिन में 50 Crore और उसके अगले पांच दिनों में 26 Crore के आसपास की कमाई हुई है।

Kangana Ranaut की फिल्म Manikarnika The Queen of Jhansi की रफ्तार कुछ इस प्रकार है कि यह 100 करोड़ की तरफ बढ़ रही है। इस सप्ताह यह रफ्तार धीमी जरूर हुई लेकिन इस वीकेंड में फिल्म से उम्मीदे हैं। शुक्रवार को फिल्म ने 1.25 Crore रूपए अपनी झोली में डाले। इस प्रकार फिल्म की कुल कमाई 85 करोड़ 80 लाख रूपये हो गई है।

Chocolate Day 2019 :Chocolate Day के दिन को जाने कैसे बनाएं खास

  • Manikarnika The Queen of Jhansi 100 Crore की तरफ बढ़ रही है।
  • शुक्रवार को फिल्म ने 1.25 करोड़ की कमाई की। मणिकर्णिका ने पहले सप्ताह में 61 करोड़ 15 लाख , दूसरे सप्ताह 23 करोड़ 40 लाख रूपए की कमाई की थी।
  • फिल्म ने रिलीज के पांचवे दिन 50 करोड़ का आंकड़ा और 10वें दिन 75 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था।
  • अब फिल्म की कुल कमाई 85.80 करोड़ रुपये हो गई है। 100 करोड़ी फिल्म बनने के लिए महज 15 लाख रूपये की कमाई और करना है।
  • शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन में इजाफा होता है तो कयास लगाए जा रहे हैं कि दो दिनों में फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।
  • मणिकर्णिका ने 8 करोड़ 75 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी।
  • फिल्म को पहले पांच दिन में 50 करोड़ और उसके अगले पांच दिनों में 26 करोड़ के आसपास की कमाई हुई है।
  • मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु के डब वर्जन के साथ रिलीज़ किया गया l
  • फिल्म देश में शुरुआत में 3000 और ओवरसीज में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गयाl
  • 110 करोड़ रूपये की लागत से बनी मणिकर्णिका की कहानी बाहुबली के लेखक के वी विजयेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म की कहानी लिखी है और राधाकृष्ण जगरलमुडी यानि कृष ने भी इस फिल्म का निर्देशन किया है।

Astrology:शनिवार को इस तरह करे ShaniDev की पूजा

Share this story