पीएम मोदी बोले ने निशाने पर लिया चंद्रबाबू नायडू

पीएम मोदी बोले ने निशाने पर लिया चंद्रबाबू नायडू

पीएम मोदी ने गुंटूर रैली के दौरान CM चंद्रबाबू नायडू पर जमकर हमला बोला, कहा- अपने बेटे को राजनीति में स्थापित करने की कोशिश में जुटे नायडू।

डेस्क- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुंटर रैली के दौरान मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को निशाने पर लिया। उनके आंध्र दौरे का विरोध कर रही तेलुगु देसम पार्टी (तेदेपा) पर हमला करते हुए उन्होंने Modi के पोस्टरों पर भी चुटकी ली। पीएम ने कहा कि मैं टीडीपी का आभारी हूं कि वे दोबारा मुझे दिल्ली जाने को कह रहे हैं।

अपने एक दिवसीय आंध्र प्रदेश यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने श्रीकृष्णपट्टनम में भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के तटीय टर्मिनल की आधारशिला रखी। इस परियोजना पर 2,280 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Basant Panchami:वसंत पंचमी के दिन इस रंग के कपड़े नहीं पहनने, रूठ सकती हैं मां सरस्‍वती


आंध्र के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी

  • मैं यहां गुंटूर से एक झूठ के बड़े अभियान पर विराम लगाना चाहता हूं।
  • केंद्र ने आंध्र के लिए पिछले 55 महीने में कोई कमी नहीं छोड़ी।
  • लेकिन कमी सिर्फ इतनी रही कि केंद्र से जो पैसा आया वो यहां कि सरकार ने आपको बताया नहीं। यहां खर्च नहीं किया।
  • NTR की विरासत संभाल रहे नेता अपनी कमियों को छिपाने के लिए दूसरों पर आरोप लगाने लगे, तो समझ लेना चाहिए कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है।
  • जब कोई मुख्यमंत्री सत्य की बजाय झूठ बोले, तो मान लेना चाहिए कि उनपर से जनता का विश्वास उठ चुका है।
  • अपनी मेहनत और ईमानदारी से Wealth उत्पन्न करने का काम हमारे देश के बेटे, बेटियां और किसान कर रहे हैं।
  • हम सभी का ध्यान रखते हैं सिर्फ अपने बेटे-बेटियों का नहीं।
  • मैं तेलुगु देशम पार्टी का आभारी हूं कि आज उन्होंने मुझे कहा कि Go back Modi यानी दिल्ली में जाकर फिर से बैठो।
  • बता दें कि मोदी के आंध्र दौरे के विरोध में राज्य में कई जगहों पर Go back Modi के पोस्टर लगाए गए थे। वहीं, टीडीपी ने भी काला दिवस मनाया।

दिल्ली जाने से पहले खर्चे का हिसाब जरूर दें

  • मैंने सुना है कि वे अब दिल्ली आने की योजना बना रहे हैं।
  • मैं जोर देकर कहूंगा कि दिल्ली आने से पहले उन्हें आंध्र के लोगों को अपने खर्च का ब्योरा देना चाहिए।
  • मुझे गालियां देने से पहले, आप आंध्र प्रदेश के लोगों को अपने खर्चे का हिसाब देकर जरूर आएं।

Share this story