विद्या भारती विद्यालय मेें सरस्वती पूजन व पाटी पूजन का हुआ आयोजन

विद्या भारती विद्यालय मेें सरस्वती पूजन व पाटी पूजन का हुआ आयोजन

राष्ट्र उत्थान की परिकल्पना संस्कार रुपी बुनियाद पर टिकी : डाॅ0 त्रिपाठी

लखनऊ। जीवन में संस्कार का अपना महत्व है और संस्कार के बिना सफल जीवन और समाजिक उत्थान की कल्पना नहीं की जा सकती। राष्ट्र के उत्थान की परिकल्पना संस्कार रुपी बुनियाद पर ही टिकी है। उक्त विचार आज बसन्त पंचमी के अवसर आयोजित विद्यारम्भ संस्कार (पाटी पूजन) में उपस्थित शिशुओं और उनके अभिभावकों के मध्य व्यक्त करते हुए शिशु शिक्षा प्रबंन्ध समिति के मंत्री डाॅ0 शिव भूषण त्रिपाठी ने व्यक्त किया।

सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर निराला नगर लखनऊ में माॅं सरस्वती के पूजन अर्चन व हवन का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख यजमान के रुप में डाॅ0 त्रिपाठी उपस्थित रहे। सरस्वती पूजन व पाटी पूजन के अवसर पर विद्या भारती के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री मा0 यतीन्द्र शर्मा, विद्या भारती के क्षेत्रीय सदस्य मा0 जय प्रताप सिंह, भारतीय शिक्षा परिषद के सचिव दिनेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय संस्कार केन्द्र प्रमुख योगेेश कुमार जी, शिशु मंदिर के सन्देश प्रमुख नन्द किशोर श्रीवास्तव, यू0पी0 पत्रिका के प्रमुख व प्रदेश अध्यक्ष वर्किंग जर्नलिस्ट एसो0 पवन श्रीवास्तव, राजकीय इंटर कालेज बाराबंकी के प्राचार्य सुधांशु चतुर्वेदी, स0शि0मं0/विद्या मंदिर के कोषाध्यक्ष अमित कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रबंधक स0शि0मं0 निराला नगर लखनऊ शैलेन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य राम तीरथ वर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य स0 वि0 मंदिर इंटर कालेज इंदिरा नगर व क्षेत्रीय प्रशिक्षण विभाग प्रमुख शिव नारायण चैरसिया सहित उपस्थित सभी लोगों ने हवन-पूजन कर अपने विचार और संस्कार उपस्थित लोगों के साथ आत्मसात किया। कार्यक्रम के दौरान प्रांगण में उपस्थित नवागत शिशुओं का पाटी पूजन (विद्यारम्भ संस्कार) भी कराया गया। इस दौरान विद्यालय परिवार के प्रबुद्ध गणमान्य, छात्र-छात्राएं व अभिभावकगण सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। हवन-पूजन व पाटी पूजन का कार्यक्रम प्रकाण्ड पं0 आचार्य विनोद कुमार बाजपेयी द्वारा सम्पन्न कराया गया।

Promise day 2019 : इस Promise day पर अपने लव और पार्टनर से इस तरह करे Promise

Share this story