केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-बसपा गठबंधन को बताया सांप-नेवला की जोड़ी

केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-बसपा गठबंधन को बताया सांप-नेवला की जोड़ी

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- अपने भ्रष्टाचार को दबाने के लिए सारा विपक्ष हुआ एक, किसी भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ेगी मोदी सरकार


बाराबंकी-उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज बाराबंकी के दौरे पर आए। यहां उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने मंच से जनता को संबोधित करते हुए सपा-बसपा और कांग्रेस पर तगड़े सियासी वार किए।

उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को ठगबंधन बताया। साथ ही उनकी तुलना सांप और नेवला की जोड़ी से कर दी। केशव मौर्य ने केंद्र सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि मोदी जी के कार्यकाल के 55 महीने कांग्रेस के 55 साल के शासनकाल पर भारी हैं।

बाराबंकी पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद मंच से जनता को संबोधित किया। इस दौर उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल झूठ बोलना जानता है। उन्होंने तंज कसते हुए सपा-बसपा के गठबंधन को सांप और नेवला के मिलन की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में विपक्ष के भ्रष्टाचारों की जो कुंडली खुलनी शुरू हुई, वह आगे पूरी तरह से न खुल जाए, इसलिए सारे विरोधी जो कभी सांप और नेवला की तरह दुश्मन हुआ करते थे, अब सब एक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सारा विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में रोकने के लिए साजिश रच रहा है। ये गठबंधन नहीं ठगबंधन है। सभी का लक्ष्य मोदी को दोबारा पीएम बनने से रोकना है। क्योंकि अगर मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बन गए तो सबके भ्रष्टाचार में लूटी गई रकम को निकालकर गरीबों में बांटने का काम करेंगे।


केशव प्रसाद मौर्य ने रॉबर्ट वाड्रा का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए कहा कि पहले उन्होंने चोरी से विदेशों में सम्पत्ति बनाई और अब सरकारी ऑफिसों के चक्कर लगा रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार किसी भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ेगी। केशव ने कहा कि मोदी सरकार के 55 महीने कांग्रेस के 55 साल के शासनकाल पर भारी हैं। मोदी सरकार ने देश के गरीबों के लिए जितना किया उतना किसी सरकार ने नहीं किया।


यूपी में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस मामले को योगी सरकार ने गम्भीरता से लिया है। पूरा मामला राज्य सरकार के संज्ञान में है। सरकार दोषियों की पहचान कर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कच्ची शराब से हुई मौतों पर सपा की साजिश की आशंका व्यक्त करने पर केशव मौर्य ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने कुछ कहा है तो तथ्यों के आधार पर बोला होगा। जो भी दोषी निकलेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।


वहीं इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय विधायक सतीश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिले की सालों पुरानी मांग पूरी कर दी है। बीजेपी सरकार के विकास कार्यों से जनता को काफी सहूलियतें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में भी क्षेत्र के बाकी विकास कार्यों को जल्द कराया जाएगा।



रिपोर्टर, सैफ मुख्तार

Share this story