अगर आप भी Retirement के बाद पाना चाहते हैं ज्यादा पैसा,तो अपनाये ये टिप्स

अगर आप भी Retirement के बाद पाना चाहते हैं ज्यादा पैसा,तो अपनाये ये टिप्स

इस योजना में निवेश करने पर Retirement के बाद पेंशन मिलता है।


डेस्क-अब ज्यादातर सरकारी और प्राइवेट सेक्टर से जुड़े लोग पेंशन स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, ताकि Retirement के बाद पैसों की दिक्कत न आए। पेंशन फेड के लिए यह तीन स्कीम्स सबसे ज्यादा चलन में है।
ये स्कीम्स पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), इंम्पलॉइज प्रोविडेंट फंड (EPF) और नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) हैं।

आइए जानते हैं किस स्कीम में मिलेगा कितना फायदा

Public provident fund

  • PPF एक वॉलेंटरी इंवेस्टमेंट स्कीम है, यानी इसमें निवेश करना ना करना निवेशक की अपना इच्छा है।
  • इसमें हर साल अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा कर सकते हैं।
  • PPF में निवेश की रकम पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है। पीपीएफ में 15 साल की लॉक-इन पीरियड होता है।
  • 7 साल बाद भी इस योजना में से कुछ रकम निकाली जा सकती है।
  • इस योजना के तहत 500 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक इन्वेस्ट कर सकते हैं।
  • अभी PPF पर 8 %की दर से ब्याज मिलता है।

RecipeTips : Valentines Day पर अपने lover के लिए बनाए ये Special Dishes

Share this story